भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पड़ोसी देश से एक बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के मंत्रालय का आधिकारिक X अकाउंट हैक हो गया। इस बात की जानकारी पाकिस्तान मंत्रालय द्वारा दी गई है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर पाकिस्तान मंत्रालय के फेक ट्वीट पोस्ट की फोटो के साथ खूब मीम्स वायरल हो रहे हैं। इन मीम्स में लोग पाकिस्तान के लोन मांगने वाली बात पर काफी चुटकी ले रहे हैं। एक पोस्ट में पाकिस्तान मंत्रालय की X पोस्ट के साथ लिखा गया कि पाकिस्तान मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने एक्स पर पोस्ट ट्वीट नहीं किया! लेकिन ये ट्वीट अभी भी वहां मौजूद है। वहीं, एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा कि ‘खुद भीख मांग रहा था इंटरनेशन कम्युनिटी से… जब नहीं मिली तो बोल दिया की X अकाउंट हैक हो गया था।’
Khud bheekh maang rha international community se jb bheekh nhi milegi to bol dega account hacked tha 😀
---विज्ञापन---— Truth Fusion IND 🇮🇳 (@FactcheckIndi) May 9, 2025
पहले कटोरा लेकर भीख मांगो और जगहँसाई होन तेरे बाद अकाउंट हैक होने का रंडीयापा पेल दो।😂
गांड उठा उठाकर बहुत अल्ला-हू-अकबर कहते थे, 2 दिनों में ही भुखमरी पर आ गएँ साले मुग़लों के नाजायज औलाद।🤣🤣
तुम्हारा अल्लाह ताला भी तुम्हारी सहायता नहीं कर पाएगा।🤣🤣🤣
— राकेश सिंह (@rakesh89s) May 9, 2025
🚨 PAKISTAN BEGS FOR A LOAN. 🚨
– Pakistan Government has appealed for more loans to International Partners after heavy losses inflected by India.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 9, 2025
kitne murkh hai hum…koi desh aisa tweet kar sakta hai kya? chutiya banane wali baat…pakistan yaqeenan kamjor hai lekin wo tweet nhi kar sakta….aur hadd ye hai ke hum sach maan bhi gye…
— Seraj Amir (@IAmSerajAmir) May 9, 2025
जिसका फैक्ट चेक करना चाहिए वह तो नहीं करते हो जिसकी आवश्यकता नहीं है वह कर रहे हो.
जिसने भी यह ट्वीट👆 किया है बिल्कुल सही किया है
#IndianNavyAction #IndiaPakWar#maharanapratapjayantihttps://t.co/QgyWs89SZI
— Nadeem Ram Ali 🇮🇳 (@NadeemRamAli) May 9, 2025
This is unreal 😭😭 pic.twitter.com/CIiaCnccsc
— The Immortal (@TheImmortal007) May 9, 2025
एक दूसरी पोस्ट में कहा गया कि जब X अकाउंट हैक हो गया है तो ट्वीट (लोन मांगने वाली पोस्ट) डिलीट करो ना फिर… ट्वीट अभी भी मौजूद है। वहीं, अन्य मीम पोस्ट में पाकिस्तान को सावधान रहने के लिए कहा गया है। एक दूसरी पोस्ट में लिखा गया कि ‘ब्रेकिंग… पाक कह रहा है कि यह एक्स अकाउंट हैक हो गया है। मेरा मतलब है कि हमें एक वजह मिल गई जश्न मनाने की।
#Alert 🚨: Pakistan economic affairs division official account hacked. Be careful #IndiaPakistan #PakistanArmy #IndianNavy pic.twitter.com/6okHOGBMTT
— M Waqas Marwat (@MwaqasMarwat5) May 9, 2025
Pakistan’s I&B Ministry claims that the ‘X’ account of the govt’s Ministry of Economic Affairs, Economic Affairs Division was hacked.
#IndiaPakistanWar2025 pic.twitter.com/tThcdcxmpr
— 𝐖𝐨𝐫𝐥𝐝 𝐖𝐚𝐫 (@HITl_R1) May 9, 2025
वहीं, एक अन्य मीम पोस्ट में लिखा गया कि पाकिस्तान का कहना है कि उनके आर्थिक मंत्रालय का अकाउंट हैक हो गया है। तो जाहिर है कि ये (लोन वाला पोस्ट) सच नहीं है। लेकिन मैं जितने भी समझदार लोगों को जानता हूं, उनमें से लगभग सभी ने इस बात पर यकीन कर लिया होगा।
Breaking❌
Pak is saying this X account was hacked. I mean it’s also one of the reasons for us to celebrate your helplessness. pic.twitter.com/i3dTCLcNu3— Little Miss Sunshine (@nigamsharma9227) May 9, 2025
Pakistan says their economic ministry account is hacked. So apparently this is not true. Almost every sensible person I know here fell for it pic.twitter.com/pMinuyE35f
— amit (@leosamit) May 9, 2025
इस तरह के कई मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।