नई दिल्ली: हर कोई सबसे सुंदर और आकर्षक दिखने की ख्वाहिश करता है। इसलिए हर कोई अपनी ब्यूटी को मेंटेन करने के लिए तरह-तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स, ट्रीटमेंट्स या पार्लर का सहारा लेते हैं। लेकिन ये सारे प्रोसेस महंगे होने के साथ-साथ केमिकलयुक्त भी होते हैं जिनसे आपकी त्वचा को लाभ कम हानि ज्यादा हो सकती है। ऐसे में हर कोई अपनी त्वचा की तो खूब केयर कर लेते हैं। लेकिन इस भागदौड़ भरी लाइफ और खराब लाइफस्टाइल के चलते आपकी आंखों पर डार्क सर्कल्स हो जाते हैं जोकि आसानी से जाने का नाम भी नहीं लेते हैं। ऐसे में आज हम आपके इन जिद्दी आंखों के खाले घेरों को जड़ से हटाने के लिए बादाम तेल डार्क सर्कल मास्क बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। इस तेल की मदद से आपकी आंखों के डार्क सर्कल्स जड़ से हट जाते हैं और आपकी आंखे पहले से भी ज्यादा सुंदर और आकर्षक नजर आने लगती हैं, तो चलिए जानते हैं बादाम तेल डार्क सर्कल मास्क बनाने का तरीका-
अभी पढ़ें – किसी पार्टी या फंग्शन के दौरान बनाएं टेस्ट में बेस्ट अजवाइनी पनीर कोफ्ता, जानें रेसिपी
बादाम तेल डार्क सर्कल मास्क बनाने की सामग्री-
-एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल 1/2 चम्मच
-बादाम का तेल 1/2 छोटा चम्मच
अभी पढ़ें – बच्चों के लिए इंस्टेंट स्नैक में बनाएं डिलीशियस मैदा चीला, जानें रेसिपी
बादाम तेल डार्क सर्कल मास्क बनाने का तरीका-
इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल डालें।
फिर आप इसमें बादाम का तेल भी डाल दें।
इसके बाद आप इन दोनों को अच्छी तरह से मिला लें।
फिर आप इसको लगाने के लिए अपनी उंगलियों को तेल में हल्का सा डिप करें।
इसके लिए आप अपनी उंगलियों के बीच मिक्चर की कुछ बूँदें लें।
फिर आप इस मिक्चर को अपनी दोनों आंखों के नीचे बहुत हल्के हाथों से लगाएं।
इसके बाद आप करीब 2-3 मिनट तक सर्कुलर मोशन में मालिश करें।
फिर आप इस तेल को रातभर आपनी आंखों के नीचे लगाकर छोड़ दें।
इसके बाद आप अगली सुबह फेस वॉश कर सकते हैं।
अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें