TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

वंदे भारत में बिना टिकट सफर कर रहा था शख्स, टॉयलेट में जला दी सिगरेट, ट्रेन में फैल गई दशहत

नई दिल्ली: देश में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है। जब से ये ट्रेन पटरियों पर दौड़ना शुरू की है तब से खबरों में है। कभी पत्थरबाजी को लेकर कभी किसी जानवर से टकराने की वजह से। अब एक बार फिर से वंदे भारत ट्रेन सुर्खियों में है। इस बार कारण एक […]

नई दिल्ली: देश में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है। जब से ये ट्रेन पटरियों पर दौड़ना शुरू की है तब से खबरों में है। कभी पत्थरबाजी को लेकर कभी किसी जानवर से टकराने की वजह से। अब एक बार फिर से वंदे भारत ट्रेन सुर्खियों में है। इस बार कारण एक पैसेंजर है।

तिरूपति से सिकंदराबाद जा रही थी ट्रेन

आंध्र प्रदेश के तिरूपति से सिकंदराबाद जा रही ट्रेन अभी गुडूर पार कर चुकी थी और गंतव्य अभी भी आठ घंटे दूर था। एक यात्री बिना वैध टिकट के ट्रेन में चढ़ गया और उसने खुद को शौचालय में बंद कर लिया। वह यात्रा नि:शुल्क करना चाहता था। फ्लैगशिप ट्रेन में लगे फायर अलार्म से अनजान होकर, वह शौचालय में गया और सिगरेट सुलगा ली। तुरंत अलार्म बजने लगे और एक स्वचालित अग्निशामक यंत्र काम करने लगा, जिससे डिब्बे में एयरोसोल का छिड़काव होने लगा।

ट्रेन में फैल गई दहशत

इससे दहशत फैल गई और यात्रियों ने ट्रेन गार्ड को सचेत करने के लिए डिब्बे में आपातकालीन फोन का इस्तेमाल किया। ट्रेन मनुबुलु स्टेशन के पास रुकी। रेलवे पुलिस के जवान हरकत में आए और शौचालय की खिड़की का शीशा तोड़ दिया। जवानों ने अंदर से उस यात्री को निकाला जिसके चलते ये घटना घठी। पकड़े गए धूम्रपान करने वाले को आगे की कार्रवाई के लिए नेल्लोर में हिरासत में लिया गया और ट्रेन ने अपनी यात्रा फिर से शुरू कर दी। दक्षिण मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, "एक अनाधिकृत यात्री तिरूपति से ट्रेन में चढ़ा और उसने खुद को सी-13 कोच के शौचालय में बंद कर लिया। उसने शौचालय के अंदर धूम्रपान किया जिसके परिणामस्वरूप शौचालय के अंदर एक एयरोसोल अग्निशामक यंत्र स्वचालित रूप से सक्रिय हो गया।"


Topics: