---विज्ञापन---

High Heels पहन कर कर रहा ये काम; मां के कैंसर इलाज के लिए जुटा रहा फंड

चीन के युवा लाइव स्ट्रीमर चेंग झोंगकुन अपने सोशल मीडिया पर हाई हील्स पहन कर वीडियो बानते हैं। चेंग 2022 से वीडियो बना रहे हैं और इनकी मदद से अपनी मां के कैंसर के इलाज के लिए पैसे जमा कर रहे हैं।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Jan 4, 2025 16:16
Share :

Chinese Man in High Heels: सोशल मीडिया पर हम अक्सर ऐसी कहानियां सुनते हैं, जो हमें प्रेरित करती है। साथ ही कुछ लोग ऐसे भी से जो सोशल मीडिया से ही अपना खर्चा चलाते हैं। ऐसी ही एक कहानी सामने आई है, जिसमें एक चीन का व्यक्ति हील्स पहन कर सुपरमॉडल की तरह अपने गांव में घूमकर संतरे बेच रहा है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

8 लाख फॉलोवर्स

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट में बताया गया कि चीन में एक युवा लाइव स्ट्रीमर ने अपने गांव में संतरे बेचने के लिए हाई हील्स पहनकर और रनवे मॉडल की तरह घूमते हैं। इस तरह अब उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 800,000 फॉलोअर्स हो गए है। हम चेंग झोंगकुन की बात कर रहे हैं, जो लगभग 2022 से वीडियो बना रहे हैं।

---विज्ञापन---

मां के इलाज के लिए जुटा रहे पैसे

चेंग झोंगकुन अपने वीडियो को ऑनलाइन सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। इससे उनको जो पैसे मिलते हैं, उससे वह अपनी मां के कैंसर के इलाज का खर्च उठा रहे हैं। आपको बता दें कि 2022 से ही 25 वर्षीय चेंग झोंगकुन अपने ऑनलाइन हैंडल @mingmokun का उपयोग करके वीडियोज बना रहे हैं। इसके इस हैंडल का मतलब ‘सुपरमॉडल कुन’ है, साउथ-इस्ट चीन के चोंगकिंग में अपने होमटाउन किंगजी में साथी गांव वाले के साथ हाई हील्स में मस्ती करते हुए खुद के वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। चेंग ने सिचुआन प्रांत में चेंगदू स्पोर्ट यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। अपने वीडियो में वे सोशल स्टैंडर्ड को चुनौती देते हैं और हील्स पहनकर वीडियो शेयर करते हैं।

---विज्ञापन---

बचपन से ही थी जिम्मेदारियां

चेंग पर बहुत छोटी उम्र से ही घर की जिम्मेदारियां आ गई थी। चेंग को लड़कियों के साथ खेलने पसंद था, जिसके कारण स्कूल में भी लोग उनको परेशान करते हैं। हालांकि इसके बावजूद भी उन्होंने अपनी डांस क्लास को जारी रखा। चेंग ने कहा कि उनके गांव के बुजुर्ग लोगों ने उनकी बहुत मदद की । उन्होंने SCMP को बताया कि किंगजी गांव के लोगों ने कभी मुझे जज नहीं किया; उन्होंने केवल मेरी प्रशंसा की। चेंग की मां ने कहा कि उन्हें अपने बेटे के हाई हील्स पहनने से कोई समस्या नहीं है, और उनके पिता ने यहां तक कहा कि उन्हें भी हाई हील्स पहनना पसंद है।

यह भी पढ़ें – आबरू बचाने वाले पुलिसवाले की गंदी हरकत कैमरे में कैद, DySP के खिलाफ एक्शन

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Jan 04, 2025 04:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें