---विज्ञापन---

पार्टनर नहीं हो रही थी प्रेग्नेंट, बाप के साथ मिलकर शख्स ने कर दिया ‘कांड’

Man mix his sperm with father's : पत्नी को प्रेग्नेंट करने के लिए एक शख्स ने अपना स्पर्म और पिता पिता का स्पर्म मिक्स कर दिया। अथॉरिटी ने DNA जांच की मांग की तो पढ़िए क्या हुआ

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Feb 16, 2024 19:24
Share :
Man who mixed his sperm with his father
पार्टनर को प्रेग्नेंट करने के लिए शख्स ने अपना शुक्राणु अपने पिता के शुक्राणु के साथ मिलाया

Man mix his sperm with father’s: अमेरिका से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स की पार्टनर जब प्रेग्नेंट नहीं हो रही थी तो उसने पिता के साथ मिलकर कांड कर दिया। हालांकि जब इसकी जानकारी लोकल अथॉरिटी को हुई तो उन्होंने इस मामले को कोर्ट में चैलेंज कर दिया और DNA टेस्ट कराने की मांग की। हालांकि अब कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला भी सुना दिया है।

अमेरिका के बार्न्सले में शख्स ने अपनी पार्टनर को प्रेग्नेंट करने के लिए अपने स्पर्म में पिता का भी स्पर्म मिला दिया। घटना पांच साल पहले हुई थी। अब पांच साल का बच्चा है। वहीं जब इसकी जानकारी लोकल अथॉरिटी को हुई तो उन्होंने DNA टेस्ट कराने की मांग को लेकर कोर्ट पहुंच गए।

---विज्ञापन---

Man who mixed his sperm

बच्चा पैदा करने में असमर्थ लोग आईवीएफ (IVF) या बच्चों को गोद ले सकते हैं लेकिन इस परिवार के पास पैसे नहीं थे । ऐसे में इन्होंने बिना किसी को जानकारी दिए बच्चे के पिता और उसके पिता ने अपना स्पर्म मिला दिया और पार्टनर में इजेक्ट कर दिया। इससे वह प्रेग्नेंट हो गई लेकिन अब यह साफ नहीं था कि बच्चा किसका है।

---विज्ञापन---

अथॉरिटी का कहना है कि बच्चा जिसे अपना पिता कह रहा है, असल में वह उसका भाई ही है। हालांकि अथॉरिटी की मांग को कोर्ट ने खारिज करते हुए कहा कि ये एक अनोखा बच्चा है, उसका अस्तित्व ही नहीं होता अगर “उसके गर्भधारण के लिए की गई असामान्य व्यवस्थाएं” ना की गई होतीं।

यह भी पढ़ें : सांड ने बुजुर्ग को ऐसा पटका कि उठे ही नहीं, अस्पताल में मौत; खौफनाक घटना का वीडियो वायरल

कोर्ट ने कहा कि अपने पिता के शुक्राणु से अपना शुक्राणु मिलाने वाले शख्स को DNA परीक्षण के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है। हालांकि वह भविष्य में चाहें तो अपना DNA टेस्ट करवा सकते हैं, इसको लेकर कोई रोक नहीं है और ना ही हम रोक लगा सकते हैं। अब इस हैरान करने वाली खबर सुनकर हर कोई आश्चर्यचकित है।

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 16, 2024 07:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें