---विज्ञापन---

Friendship Day Celebration 2022: फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर दोस्तों का मुंह मीठा कराएं स्पेशल मैंगो रबड़ी के साथ, जानें रेसिपी

नई दिल्ली: आज 7 अगस्त 2022 को विश्वभर में फ्रेंडशिप डे बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन हर कोई अपने अजीज दोस्तों को फ्रेंडशिप डे की बधाई देते हैं और उनको फ्रेंडशिप डे बैंड पहनाते हैं। लेकिन कोई भी सेलिब्रेशन बिना मीठे के अधूरा ही होता है। ऐसे में आज हम […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Aug 7, 2022 13:38
Share :

नई दिल्ली: आज 7 अगस्त 2022 को विश्वभर में फ्रेंडशिप डे बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन हर कोई अपने अजीज दोस्तों को फ्रेंडशिप डे की बधाई देते हैं और उनको फ्रेंडशिप डे बैंड पहनाते हैं। लेकिन कोई भी सेलिब्रेशन बिना मीठे के अधूरा ही होता है। ऐसे में आज हम आपके लिए मैंगो रबड़ी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। आम गर्मियों का फल है जिसको लोग खूब स्वाद से खाना पसंद करते हैं। इसलिए फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर लजीज मैंगो रबड़ी किसी भी रिश्ते में मिठास घोलने का एक बेहतरीन जरिया साबित हो सकता है, तो चलिए जानते हैं मैंगो रबड़ी बनाने की रेसिपी-

मैंगो रबड़ी बनाने की सामग्री-
-फुल क्रीम 1 लीटर
-चीनी 2 टेबल स्पून
-मैंगो प्यूरी 1 कप
-इलाइची पाउडर 1/2 टी स्पून
-केसर के रेशे 5-6
-पिस्ता 6-7 टुकड़ों में कटा हुआ
-बादाम 5-6 टुकड़ों में कटा हुआ

---विज्ञापन---

मैंगो रबड़ी बनाने की रेसिपी-
इसको बनाने के लिए आप सबसे एक बर्तन में दूध डालें
फिर आप इसको आधा और गाढ़ा होने तक पका लें।
इसके बाद आप गाढ़े दूध में चीनी डालकर घुलने तक चलाते हुए पकाएं।
फिर आप इसमें कटे हुए पिस्ता और बादाम डाल कर मिलाएं।
इसके बाद आप इसमें इलायची पाउडर और केसर डालकर मिला लें।
फिर आप गैस बंद करके मिक्चर को थोड़ा ठंडा होने दें।
इसके बाद आप इसमें तैयार मैंगो प्यूरी डालें और अच्छे से मिला लें।
फिर आप इस तैयार मिक्चर को एक बाउल में निकालकर फ्रिज में थोड़ी देर ठंडा होने के लिए रख दें।
अब आपकी स्वादिष्ट और लजीज आम की रबड़ी बनकर तैयार हो चुकी है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Pooja Attri

First published on: Aug 07, 2022 01:38 PM
संबंधित खबरें