Mahakumbh 2025 Viral Girl: महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में वायरल गर्ल मोनालिसा (Viral Girl Monalisa) की फोटो और वीडियो से पूरा सोशल मीडिया पट गया है। उनके बहुत से वीडियो वायरल हो गए हैं जिनमें वो किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही हैं। महाकुंभ में रुद्राक्ष और अन्य कीमती पत्थरों की माला बेचने वाली सिंपल सी लड़की ने कुंभ की सारी लाइमलाइट अपने नाम कर ली है। आइए आपको दिखा देते हैं वो कौन से वायरल वीडियो हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर कब्जा कर लिया है।
मेकओवर के बाद बदली मोनालिसा
मोनालिसा भोंसले महाकुंभ 2025 में इतनी वायरल हो गई हैं कि सोशल मीडिया पर उनके वीडियो छा गए हैं। अब मोनालिसा का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें मोनालिसा का मेकओवर वाला नया लुक सामने आया है।
इंदौर की मोनालिसा नाम की एक युवती अपनी खूबसूरत शक्ल-सूरत और बोलने के अंदाज़ से महाकुंभ 2025 में चर्चा का विषय बन गई हैं। pic.twitter.com/Rc5lCrBe7P
— Abhinav (@Abhinav00789744) January 20, 2025
---विज्ञापन---
इसमें मोनालिसा का मेकअप किया गया है जिसमें वो काफी अच्छी लग रही हैं। हालांकि कुछ लोगों को उनका ये लुक खास पसंद नहीं आ रहा।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: वायरल गर्ल मोनालिसा की शर्मनाक हरकत, चुभने लगी खूबसूरती
मोनालिसा की स्माइल ने जीता दिल
आम सी लड़की मोनालिसा अब किसी सेलिब्रिटी से कम नही हैं। उनके कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कुंभ में मालाएं बेचने वाली लड़की की स्माइल इतनी प्यारी है कि देखने वाले देखते ही रह जाते हैं।
महाकुंभ में रुद्राक्ष बेचने वाली एमपी की मोनालिसा अपनी नेचुरल ब्यूटी और खूबसूरत आंखों के लिए सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। उनकी खूबसूरती ने सोशल मीडिया पर इस कदर बवाल मचा दिया है कि उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों ने भीड़ लगा दी,,#Mahakumbh #Prayagraj #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/7f8duCZ39w
— Ravindra Chauhan (@RAJ__1978R) January 19, 2025
इस वीडियो में देखिए जिसमें उन्होंने पीले रंग की घाघरा चोली पहनी हुई है और अपनी सादगी से दिल मोह रही हैं।
लोगों ने दिया परी का टैग
इस लड़की की पॉपुलेरिटी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोगों ने उसे स्वर्ग से आई परी का ही टैग दे दिया है। मोनालिसा की इस फोटो को ही आप देख लीजिए।
महाकुंभ मेला 2025
में खूबसूरत आँखें वाली माला बेचने वाली
लड़की हो गई सोशल मीडिया में सेलेब्रिटी pic.twitter.com/ELJeKD4kCW— NAGJI KAPRUPURA (@NHPARMAR4) January 17, 2025
किसी ने लिखा भी है कि वो महाकुंभ मेला 2025, में खूबसूरत आंखों वाली माला बेचने वाली लड़की हो गई सोशल मीडिया में सेलेब्रिटी।
फिल्मों में भी काम करना चाहती हैं मोनालिसा
मोनालिसा इतनी फेमस हो गई हैं कि अब फिल्म मेकर भी उन्हें फिल्मों के ऑफर देने लगे हैं। इसके अलावा मोनालिसा ने खुद भी एक इंटरव्यू में कहा कि अगर मौका मिलेगा तो वो जरूर फिल्मों में काम करेंगी।
मुझे थोड़ा समय दीजिए आप सभी से अनुरोध है @MahaKumbh_2025 से ही जुड़िए
जल्द मिलेंगे प्रयागराज में #महाकुंभ2025 #ViralGirl #मोनालिसा #मोनालिसा_प्रयागराज_संगम #monalisa pic.twitter.com/VVq0jRvVxL
— Monalisa Bheel (Indore) (@MonalisaBheel) January 21, 2025
ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले समय में मोनालिसा फिल्मों में नजर आ सकती हैं।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: वायरल गर्ल मोनालिसा कौन? माला बेचने वाली कैसे बन गई सेलिब्रिटी