---विज्ञापन---

‘साहब ठंड हो रही है, कंबल चाहिए’ अधिकारी के पास पहुंचा नेत्रहीन बुजुर्ग, जवाब सुन चौंक गए सभी!

Viral Video : उत्तर प्रदेश के कौशांबी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक नेत्रहीन बुजुर्ग ठंड से बचने के लिए अधिकारी से कंबल मांग रहा है। अधिकारी का जवाब सुनकर लोग हैरानी जता रहे हैं।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 6, 2025 11:25
Share :

Viral Video : उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी हो रही है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जिले के अधिकारियों के सामने एक नेत्रहीन मदद मांग रहा है। मदद ठंड से बचने की लेकिन अधिकारियों का जवाब सुनकर लोग हैरान हैं। लोगों का कहना है कि अधिकारी संवेदनहीन हो रहे हैं। आखिर क्या है इस वीडियो में और अधिकारी ने ऐसा क्या जवाब दिया था?

बताया जा रहा है कि वीडियो कौशांबी की सिराथू तहसील का है। तहसील समाधान दिवस के मौके पर दो नेत्रहीन बुजुर्ग अधिकारियों के सामने पहुंच गए। बुजुर्ग ने अधिकारी से कहा कि ठंड बहुत हो रही है, कंबल चाहिए था। ठंड की वजह से हिम्मत नहीं हो रही थी कि यहां आऊं लेकिन अब ठंड ज्यादा है। इस पर अधिकारी ने कहा कि कंबल तो बंट चुके हैं।

---विज्ञापन---

बुजुर्ग और अधिकारी के बीच बातचीत

वीडियो में नेत्रहीन बुजुर्ग कह रहे हैं कि मेरा नाम लवकुश मौर्या, हम अंधे हैं। दोनों आंखें खराब हैं। हमारे कागज देख लीजिए। हमको कंबल चाहिए साहब। इस पर अधिकारी ने कहा कि अभी तक आपको मिला नहीं कंबल!! नेत्रहीन बुजुर्ग ने कहा कि अभी कहां साहब? लेने ही नहीं आए। ठंड के कारण हिम्मत ही नहीं पड़ी। एक दूसरे आदमी ने हमको कोट दिया तो पहनते हैं साहब। इस पर अधिकारी ने कहा कि कंबल अब तो बचे नहीं हैं, कंबल आए थे बंट गए हैं।

संवेदनहीन हो रहे अधिकारी?

अधिकारी की बातें सुनकर नेत्रहीन बुजुर्ग लवकुश मौर्या ने फिर से कहा कि नहीं साहब, मेरे लिए तो जरूर दीजिए एक। इस बार भी अधिकारी ने कह दिया कि अरे अब होगा तब!! अभी आएंगे न। तब आपको दिलवाएंगे। सोशल मीडिया पर अधिकारी और बुजुर्ग के बीच हुई बातचीत का वीडियो वायरल है। सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या इस अधिकारी के पास इतनी क्षमता नहीं थी कि वह नेत्रहीन बुजुर्ग के लिए कंबल की व्यवस्था करवा सके? वहां किसी कर्मचारी को निर्देशित करके बुजुर्ग के लिए कंबल मंगवाया जा सकता है लेकिन अधिकारी संवेदनहीन हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  चलते पंखों को जीभ से रोकते शख्स का वीडियो वायरल, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

हालांकि सोशल मीडिया पर एक अन्य पोस्ट में बताया गया कि अधिकारी के सामने वाला वीडियो वायरल होने के बाद बुजुर्ग लवकुश मौर्या को स्थानीय लोगों ने मदद दी। उनके लिए कंबल की व्यवस्था करवाई. इसका भी वीडियो सामने आया है। कंबल मिलने के बाद बुजुर्ग ने मदद करने वालों को दुआएं दी हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 06, 2025 10:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें