---विज्ञापन---

NATO Summit 2024 : जो बाइडेन की इस हरकत से नाराज हो गईं इटली पीएम मिलोनी! वीडियो हो रहा है वायरल

Italy PM Giorgia Meloni : नाटो की बैठक में शामिल होने पहुंची इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह नाराज दिखाई दे रही हैं। दावा किया जा रहा है कि जो बाइडेन के बैठक में देरी से पहुंचने से वह नाराज थीं।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jul 12, 2024 13:04
Share :
Italian PM Meloni rolls eyes

Italy PM Giorgia Meloni : वाशिंगटन डीसी में नाटो शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मलेन में फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी भी शामिल हुई थीं। हालांकि इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो इस बैठक से जुड़े हुए हैं। एक वीडियो में वह राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात करती दिखाई दे रही हैं तो वहीं एक अन्य वीडियो में वह अजीब तरीके से रिएक्ट करती दिखाई दे रही हैं।

बताया जा रहा है कि नाटो बैठक में राष्ट्रपति जो बिडेन के देरी से पहुंचने पर जॉर्जिया मेलोनी नाराज हो गई थीं। उन्हें समय देखते हुए अलग-अलग तरह से रिएक्ट करते देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की वजह से संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति और नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग बैठक में देरी से पहुंचे थे। इससे इटली की पीएम और फिनिश के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब को निराश देखा जा सकता है।

---विज्ञापन---

 जॉर्जिया मेलोनी का रिएक्शन हो रहा वायरल 

सामने आए वीडियो में इटली और फिनिश के राष्ट्रपति को बातचीत करते देखा जा सकता है। इसी बीच उनके पास एक और शख्स पहुंचा जो मोबाइल में समय देखकर इटली की पीएम को समय बताया तो उन्होंने अपनी आंखें घुमाईं और फिर से भौंहें सिकोड़ीं। जॉर्जिया मेलोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।


इतना ही नहीं, बैठक शुरू होने के बाद बाइडेन से एक और गलती हो गई, जिसे सुनकर तमाम लोग हैरान रह गए। यह तब हुआ जब उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को ” राष्ट्रपति पुतिन” कह दिया। जेलेंस्की बाइडेन के पास खड़े थे, जो बाइडेन की बातों को सुनकर हैरान रह गए।

यह भी पढ़ें : एक्‍सीडेंट में कट गया था हाथ, डॉक्‍टरों ने पैरों से जोड़ा! जानें आख‍िर क्‍यों क‍िया ये ‘कमाल’

बता दे कि अमेरिकी प्रसिद्ध यूट्यूबर बेनी जॉनसन ने नाटो के दौरान मेलोनी की प्रतिक्रिया का वीडियो शेयर कर X पर लिखा कि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी नाटो शिखर सम्मेलन में जो बिडेन की नकल करते हुए पकड़ी गईं। याद कीजिए जब कॉर्पोरेट मीडिया ने हमसे कहा था कि विश्व के नेता ट्रम्प का सम्मान नहीं करते हैं!

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Jul 12, 2024 01:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें