---विज्ञापन---

Video: जिनके नाम पर कांपते अपराधी, जिंदगी पर बनी वेब सीरीज, उनपर मां ने उठाई चप्पल

Navneet Sikera Viral Video : IPS अधिकारी नवनीत सिकेरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी मां उन्हें चप्पल से मारने की कोशिश कर रहे हैं। क्यों हुई कुटाई?

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 16, 2025 17:58
Share :

Navneet Sikera Viral Video : भौकाल 2 सीरिज आपने देखी है? अगर आपने इस सीरिज को देखा है तो नवनीत सिकेरा को भी जानते ही होंगे। अगर नहीं जानते तो हम आपको बताते हैं, नवनीत सिकेरा एक IPS अधिकारी हैं और उनके नाम से अपराधी कांपते हैं। आज से नहीं बल्कि उस समय से जब मुजफ्फरनगर में गैंगवार का बोलबाला था और गोलियां कभी भी चलती रहती थीं। मुजफ्फरनगर में अपराध कम करने का बड़ा श्रेय नवनीत सिकेरा को दिया जाता है। जिन नवनीत सिकेरा से आज भी अपराधी कांपते हैं, उन्हें मां ने चप्पलों से क्यों पीटा? इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नवनीत सिकेरा अपने घर से निकल रहे हैं और सामने उनकी मां चप्पल लेकर खड़ी हुई हैं। नवनीत बचने की कोशिश कर रहे हैं जबकि मां चप्पल लेकर मारने की कोशिश कर रही हैं। इस वीडियो को खुद नवनीत ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और पूछा कि मेरी मम्मी ने मुझे क्यों कूटा? आपको क्या लगता है?

---विज्ञापन---

IPS के वीडियो पर आ रहे ऐसे कमेंट्स

IPS नवनीत सिकेरा के इस वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों के कमेंट्स आए हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये मां का प्यार है। एक अन्य ने लिखा कि शायद आप आज बिना नहाये ऑफिस जा रहे थे और रास्ते में वह मिल गईं। एक अन्य ने लिखा कि बहुत दिन तक बाहर थे क्या? बोली होंगी कि आज जल्दी आ जाना, वरना चप्पल तो है ही मेरे पास।


एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ऐसा लग है कि पोछा सूखा नहीं था और आप चप्पल पहनकर पहुंच गए थे? एक अन्य ने लिखा कि मां जी कूट नहीं रही हैं बल्कि मां का प्यार करने का अलग तरीका है। एक अन्य ने लिखा कि सिकेरा साहब वो मां हैं, कूटने के लिए उन्हें कोई कारण या लॉजिक नही चाहिए। उनसे तो हमारे पिताजी भी ना बच सके, हम तो फिर भी उनके बच्चे हैं।

यह भी पढ़ें : ‘साध्वी’ बनते ही वायरल हर्षा रिछारिया की सच्चाई, NEWS 24 के इंटरव्यू में सामने आई

बता दें कि नवनीत सिकेरा ने वीडियो शेयर कर सभी से सवाल तो पूछ लिया लेकिन इस वीडियो के पीछे की कहानी नहीं बताई। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मां-बेटे के प्यार को देखकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं कि आखिर मां भड़की क्यों होंगी।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 16, 2025 05:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें