---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Viral Video : प्रेशर कुकर ठीक करने का ये तरीका हो रहा वायरल, 117 मिलियन लोगों ने देखा वीडियो

Viral Video of Pressure Cooker Repairing : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अनोखे तरीके से प्रेशर कुकर को रिपेयर करता दिखाई दे रहा है।

Author Published By : News24 हिंदी Updated: Dec 26, 2023 08:38
Pressure Cooker Repairing

Viral Video of Pressure Cooker Repairing: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अनोखे तरीके से प्रेशर कुकर को ठीक कर रहा है। सोशल मीडिया पर इस तरह प्रेशर कुकर ठीक करने के कई वीडियो मौजूद हैं लेकिन एक वीडियो ऐसा है जिसे लगभग 120 मिलियन लोगों देखा है, आखिर ऐसा क्या है इस वीडियो में ?

वीडियो में एक शख्स अनोखे तरीके से प्रेशर कुकर को ठीक करता दिखाई दे रहा है, दुकान में कई लोग खड़े हैं जो मिक्सर, प्रेशर कुकर और केतली जैसे किचन के सामानों को रिपेयर करवाने पहुंचे हैं। शख्स तेजी से कुकर को पटककर, ठोककर, पार्ट्स को बदलकर सामान रिपेयर कर रहा है।

---विज्ञापन---

वीडियो में सबसे खास बात है, शख्स का कुकर रिपेयर करने का तरीका, वह बिना पूछे ही तेजी से रिपेयरिंग का काम कर रहा है, उसकी स्पीड देखकर लोगों को हंसी आ जाती है और हैरानी भी होती है। वहां मौजूद कस्टमर खुद वीडियो रिकॉर्ड करते हैं। 17 दिसंबर को अपलोड किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 120 मिलियन (12 करोड़) से अधिक लोगों ने देखा लिया है और इस पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की भरमार है।

Viral Video of Pressure Cooker Repairing

---विज्ञापन---

एक ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि ये शॉप बस 30 मिनट के लिए खुलती है, दुकानदार इसलिए सभी ग्राहकों का सामान रिपेयर कर पैसा कमाने की फिराक में है। एक अन्य ने लिखा कि ये पूछ भी नहीं रहा है कि समस्या क्या है, बस रिपेयर कर रहा है, क्या ये सिर्फ एक्टिंग है ? एक शख्स ने लिखा कि शायद इसने समय को सबसे बड़ा धन मान लिया है।

एक ने लिखा कि कुकर रिपेयर करने के बाद अपना अपना कुकर चेक कर लेना, हो सकता है कि ये तोड़फोड़ कर दे। एक ने लिखा कि मेरी मां होती तो इसको चार थप्पड़ मारती और बोलतीं कि बर्तन क्यों पटक रहा है? एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि शायद इसको पनवेल निकलना है, इसलिए इतनी जल्दी में है।

 

यह भी पढ़ें :बिना हेलमेट के दादी के साथ बाइक पर घूम रहे थे दादा, पुलिस वाले ने पकड़ा फिर दिया गिफ्ट; वायरल है ये वीडियो

First published on: Dec 26, 2023 08:38 AM

संबंधित खबरें