---विज्ञापन---

Watch Video: OMG! इतना लंबा Truck, 200 से ज्यादा टायर्स, वीडियो देखकर लोग बोले- बाहुबली से कम नहीं है

Instagram longest truck viral video: इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक ट्रक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह ट्रक कितना लंबा है, इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें 200 से ज्यादा टायर्स लगे हैं।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 21, 2023 13:51
Share :
Watch Video: OMG! इतना लंबा Truck, 200 से ज्यादा टायर, वीडियो देखकर लोग बोले- बाहुबली से कम नहीं है

Instagram longest truck viral video: सोशल मीडिया के शौकीनों को इंस्टाग्राम और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर नई-नई रील्स देखने में बड़ा मजा आता है। इन प्लेटफॉर्म पर आए दिन कोई न कोई दिलचस्प वीडियो सामने आ ही जाता है। जिसे देखकर लोग OMG कहने पर मजबूर हो हो जाते हैं। इंटरनेट पर कब कौन सी रील वायरल हो जाए, कहा नहीं जा सकता है। इसी बीच इंस्टाग्राम पर एक ट्रक का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। ये ट्रक इतना लंबा है कि जब आप वीडियो देखेंगे तो आप समझेंगे की लूप मोड पर चल रहा है। हालांकि, बाद में जब ट्रक का अंत वाला हिस्सा दिखता है, तब समझ में आता है कि इससे लंबा ट्रक नहीं हो सकता है।

दुनिया का सबसे लंबा ट्रक

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को _gojo.satoru_12 नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है। इसमें आप देख सकते हैं कि एक लंबा सा ट्रक अंडरपास से गुजर रहा है। जब आप इस वीडियो को देखते हैं तो यह ट्रक कुछ देर के लिए अंडरपास से निकलता ही जाता है। ऐसा लगता है कि यह वीडियो लूप पर चल रहा है। लेकिन जब उसके आसपास से गाड़ियां गुजरती हैं तो पता चलता है कि यह ट्रक वाकई में बहुत ही ज्यादा लंबा है। हालांकि, जब ट्रक का लास्ट वाला पार्ट दिखता है तो पता चलता है कि यह बड़ा ट्रक वाकई दुनिया का सबसे लंबा ट्रक है। इस ट्रक में 200 से ज्यादा ट्रायर्स हैं। इस वीडियो को देख यूजर्स बोले कि यह बाहुबली से कम नहीं है।

---विज्ञापन---

लोगों ने वीडियो देख दिए रिएक्शन

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर नेटीजंस बहुत पसंद कर रहे हैं और यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अबतक 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, करीब तीन लाख लोगों को यह वीडियो पसंद आया है। इसके साथ ही लगभग 70 हजार लोगों ने कमेंट कर अपने रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा कि यह ट्रक नहीं है बल्कि रोड पर चलने वाली ट्रेन है। दूसरे शख्स ने कहा कि इतना लंबा ट्रक पहली बार देखा है। यह ट्रक बाहुबली से कम नहीं। वहीं, तीसरे शख्स ने फनी कंमेंट करते हुए लिखा कि ट्रक ड्राइवर पार्सल से पहले डेस्टिनेशन पर पहुंच जाएगा।

HISTORY

Written By

khursheed

First published on: Nov 21, 2023 01:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें