IND vs PAK Many Videos Viral: दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियन ट्रॉफी मैच शुरू हो गया है। इससे पहले भारत ने पिछले मैच में जीत दर्ज की थी। वहीं, पाकिस्तान को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। आज जो मैच भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है, उसे लेकर भारतीय लोगों में काफी उत्साह है। इस मुकाबले में भारत की जीत के लिए कहीं कोई पूजा-हवन कर रहा है तो कहीं कोई इबादत कर रहा है। वहीं, कुछ लोगों ने भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने के लिए इस मैच को लेकर गाना गाया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच आज महामुकाबला, पटना में क्रिकेट प्रेमियों ने किया पूजा और हवन pic.twitter.com/I3YJoTTi8a
---विज्ञापन---— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) February 23, 2025
प्रयागराज में पूजा-पाठ हो गया है. अब मैच में पाकिस्तानियों को निपटा दिया जाएगा. #INDvsPAK
pic.twitter.com/owg1keJUBy— बलिया वाले 2.0 (@balliawalebaba) February 23, 2025
पटना में हवन पूजन
बिहार के पटना में क्रिकेट प्रेमियों द्वारा भारत की जीत के लिए पूजा और हवन किया जा रहा है। यहां पंडित हवनकुंड में भारत की जीत की कामना करते हुए हवन पूजन करते दिख रहे हैं। वीडियो में क्रिकेट प्रेमी भारतीय जर्सी पहने हुए हाथों में खिलाड़ियों की फोटो लेकर बैठे दिख रहे हैं।
मोहम्मद शमी के परिवार के साथ टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की#INDvsPAK | #ChampionsTrophy2025 | India vs Pakistan pic.twitter.com/b0Wl98tNfJ
— News24 (@news24tvchannel) February 23, 2025
Support Team India 🇮🇳#INDvsPAK #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/xe3qE8G4su
— CA Vivek Khatri (@CaVivekkhatri) February 23, 2025
शमी के घर बैठी इबादत
वहीं उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के भाई ने अपने परिवार के साथ टीम इंडिया की जीत के लिए इबादत की। इस मौके पर डॉ. मुमताज ने कहा कि मोहम्मद शमी ने 2023 क्रिकेट विश्व कप के बाद शानदार वापसी की है। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच काफी दिलचस्प होगा। आज के मैच में भाई मोहम्मद शमी 6-7 विकेट लेंगे।