Viral Video: शादियों में सबसे खास चीज जो होती है वह है रस्में और 7 वजन. जहां दूल्हा-दुल्हन सात वचन लेकर जीवन भर साथ निभाने का वादा करते हैं. यह रस्म बहुत ही भावुक और गंभीर मानी जाती है. ऐसे ही दिल्ली कि एक शादी ने इस भावुक रस्म के बीच मजेदार ट्विस्ट को शामिल किया. जिसे देख सभी गेस्ट लोटपोट होकर हसने लगे. रस्म के दौरान ही दूल्हे (मयंक) ने अचानक माइक उठाकर मजाकिया अंदाज में कहा कि वह एक बहुत ही जरूरी बात पर दुल्हन (दिया) का स्वीकार चाहते हैं.
मयंक ने अपना अतिरिक्त वचन सुनाते हुए कहा कि आज से कमरे का एसी तापमान मैं सेट करूंगा. इस वजन को सुन सभी के बीच हसी के ठहाकों का लहर गूंज उठी. लोग पीछे से दूल्हे को बोलने लगे कि सब रिकॉर्ड हो रहा है. वही दूसरी तरफ नई दुल्हन ने इस वचन के लिए धीरे से और नजाकत भरे अंदाज में कहा कि स्वीकार है. इस वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया गया. जो कि इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया. इस वीडियो को 1.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं.
वीडियो को देख कुछ लोगों ने कमेंट किया कि तपमान की जंग कौन जीतता है. वही दूसरे ने कहा अपने सपने में तापमान सेट कर लो, दूल्हे राजा… रिमोट सिर्फ दुल्हन के हाथ में होगा. इस तरह से इस वीडियो ने सभी यूजर्स का दिल जीत लिया. जिसके चलते अब ये वीडियो पूरे इंटरनेट पर तहलका मचाते नजर आ रहा है.
View this post on Instagram---विज्ञापन---
इस वीडियो ने शादी के समारोह में मौजूद सभी मेहमानों का भी ध्यान खींचा. दूल्हे-मंगेतर की मासूम मुस्कान और मजाकिया अंदाज ने वातावरण को हल्का और खुशहाल बना दिया. लोग इस पल को कैमरे में कैद करने लगे और कई लोगो ने इसे सोशल मीडिया पर तुरंत शेयर किया. इस तरह के मजेदार और प्यारे पल यह साबित करते हैं कि शादी केवल गंभीर रस्मों का ही नहीं बल्कि प्यार, हंसी और आपसी समझ का भी जश्न है.
ये भी पढ़ें- सड़क पर किचन! हाइवे पर चूल्हा लगाकर बनाया पूरा खाना, VIDEO ने इंटरनेट पर मचाया तहलका










