---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Hero Super Splendor: नए अवतार मे आई हीरो की ये सस्ती और धांसू बाइक, कीमत और फीचर्स जानकर रुक नहीं पाएंगे

Hero Super Splendor Canvas Black: Hero Motocorp ने ग्राहकों की  मोस्ट अवेटे्ड बाइक को कुछ ही दिन पहले लॉन्च किया था, Super Splendor Canvas Black 125 CC, सिंगल सिलेंडर से लैस है। इसकी माइलेज को लेकर भी कंपनी का दावा है कि यह बाइक  60-68 kmpl देती है, तो चलिए जानते है इस धांसू बाइक […]

Author Edited By : Narendra Kumar (Nikunj) Updated: Apr 4, 2025 18:40

Hero Super Splendor Canvas Black: Hero Motocorp ने ग्राहकों की  मोस्ट अवेटे्ड बाइक को कुछ ही दिन पहले लॉन्च किया था, Super Splendor Canvas Black 125 CC, सिंगल सिलेंडर से लैस है। इसकी माइलेज को लेकर भी कंपनी का दावा है कि यह बाइक  60-68 kmpl देती है, तो चलिए जानते है इस धांसू बाइक की पूरी डिटेल…

Hero Super Splendor Canvas Black Edition: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने Super Splendor Canvas Black नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। सबसे पहले इस बाइक के माइलेज की बात करते है, ये बाइक 60-68 kmpl का माइलेज देती है। इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किए गए है, फिर भी बजट ग्राहकों के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है। कंपनी ने Canvas Black Edition को सिर्फ 77,430 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है।125 सीसी कम्यूटर सुपर स्प्लेंडर बाइक का ये नया वेरिएंट अच्छी माइलेज के साथ साथ कई आधुनिक सुविधाओं के साथ आया है।  Canvas Black Edition के अंदर 3D Branding and H Logo जैसे कई बदलाव किए है और इस बाइक को Black Paint Scheme के साथ तैयार भी किया है।

---विज्ञापन---

एक यूएसबी चार्जर के साथ साथ इसमें डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। Canvas Black Edition के इंजन की बात करें तो यह 7,500 RPM पर BHP Power व 6000 आरपीएम पर 10.6 एनएम टॉर्क देता है और इसके 5 speed gearbox से भी जोड़ा गया है। कंपनी की ये बाइक बजट ग्राहकों के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसके इंजन की Fuel Efficiency को भी 13 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है।

हीरो मोटोकॉर्प के सीजीओ रंजीवजीत सिंह ने कहा, “कैनवस ब्लैक वेरिएंट में बिल्कुल नई हीरो सुपर स्प्लेंडर ग्राहकों की आकांक्षाओं को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करती है, जो बेहतर प्रदर्शन और आराम देगी. हमें विश्वास है कि यह आराम और सुरक्षा के ब्रांड के वादे को पूरा करेगी.”

---विज्ञापन---

(https://safeanimalshelter.com)

HISTORY

Edited By

Narendra Kumar (Nikunj)

Edited By

rahul solanki

Edited By

Narendra Kumar (Nikunj)

First published on: Sep 23, 2021 10:24 PM
संबंधित खबरें