Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

फेमस हस्तियों की कब्र के बगल में दफन होने का मौका! यहां की सरकार ने शुरू किया ऑफर, खर्च करने होंगे इतने रुपये

Paris: दुनिया में कई ऐसे प्रसिद्ध कलाकार हुए हैं, जिनका इतिहास में नाम दर्ज है. जब वो कलाकार जिंदा थे तब उनकी फैन फॉलोइंग के चर्चे तो अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इन स्टार्स की मौत के बाद भी लोग अपने पसंदीदा कलाकार की कब्र के पास दफन होने का मौका नहीं छोड़ रहे […]

Paris: दुनिया में कई ऐसे प्रसिद्ध कलाकार हुए हैं, जिनका इतिहास में नाम दर्ज है. जब वो कलाकार जिंदा थे तब उनकी फैन फॉलोइंग के चर्चे तो अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इन स्टार्स की मौत के बाद भी लोग अपने पसंदीदा कलाकार की कब्र के पास दफन होने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं. फांस की राजधानी पेरिस की स्थानीय सरकार ने हाल ही में एक ऐसा ऑफर शुरू किया, जिसने सुनकर कुछ लोग तो हैरान रह गए, जबकि कई लोगों ने इसके लिए खुद को रजिस्टर कराने की जुगत लगानी शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर अब सरकार का ये ऑफर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों को फेमस कलाकारों के बगल में दफन होने का मौका दिया जा रहा है.

चुन सकते हैं अपनी पसंद की कब्र

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोई भी शख्स अपनी मौत से पहले ही कब्र की लोकेशन चुन सकता है, वो भी अपने पसंदीदा कलाकार की कब्र के ठीक पास. पेरिस में स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार से एक लॉटरी शुरू की है, जिसमें कई फेमस हस्तियों की कब्र के बगल वाली कब्र को बेचा जा रहा है. इनमें 10 लाचाइज कब्रगाह, 10 मोंटपर्नासे कब्रगाह और मोंटमार्ट्रे कब्रगाह में है. ये तीनों ही कब्रगाह पेरिस की सबसे गंभीर कब्रगाहें हैं. अगर आपको यहां इतिहास की बड़ी हस्तियों के साथ कब्र बनवानी है तो उसके लिए आपको कुछ रुपये भी खर्च करने पड़ेंगे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: युवक ने कोबरा के फन को दातों से चबाया, सांप की हुई मौके पर ही मौत

---विज्ञापन---

कितने रुपये करने होंगे खर्च?


सरकारी शर्तों के अनुसार ऐतिहासिक हस्तियों की कब्र के पास जमीन पाने के लिए आपको करीब 4000 यूरो (लगभग 4 लाख रुपये) तक खर्च करने होंगे और साथ ही खरीदर को इन ग्रेवस्टोन की मरंमत भी करानी होगी. अधिकारियों ने कहा कि यह स्कीम निवासियों को शहर के अंदर ही दफन करने और मृतकों का सम्मान करने के लिए लाया गया है जो एक समझौते के तहत किया जाएगा. वर्तमान में पेरिस के भीतर मौजूद कब्रगाहों में बहुत कम ही जमीन मौजूद है, यहां से ज्यादातक कब्रिस्तान 20वीं सदी में शुरु किए गए थे. इस नई स्कीम से स्थानीय निवासियों के अपने शहर में ही दफन होने का मौका मिलेगा.


Topics:

---विज्ञापन---