---विज्ञापन---

OMG! शौक पड़ा भारी; सूजन आई तो डॉक्टर ने लड़की का कान ही काट डाला

Girl's Unexpected Painful Story : कान छिदवाना लड़कियों की सुंदरता को बढ़ाता है, लेकिन बहुत बार यही शौक इतना भारी पड़ जाता है कि कान तक काटने की नौबत आ जाती है। हाल ही में एक लड़की ने अपनी इसी दर्दभरी कहानी को शेयर किया है।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Nov 18, 2023 23:37
Share :

आजकल जिसको मर्जी देख लें, कान छिदवाने का शौक पाले बैठा है। लड़का हो या लड़की हर कोई इस शौक का दीवाना है। हालांकि कई के लिए ऐसा करना किसी बीमारी वगैरह के कारण मजबूरी भी हो जाता है। हाल ही में कान छिदवाने की शौकीन एक लड़की ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है। एक वीडियो में उसने बताने की कोशिश की है कि किस तरह छेद कराने के बाद उसके कान पर सूजन आ गई और फिर जब अस्पताल पहुंची तो डॉक्टर ने कान ही काट दिया।

इंस्टाग्राम पर बताया दिल का दर्द

शौक की मारी इस लड़की ने अपनी हालत की कहानी को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें लड़की ने बताया कि सुंदर दिखने के शौक के चलते उसने अपने कान के ऊपरी हिस्से में छेद कराया था, लेकिन उसे नहीं पता था कि उसका यह शौक उसके लिए मुसीबत बन जाएगा। अंत में इसके परिणाम कितने भयानक होंगे? असल में हुआ यह था कि कान छिदवाने के कुछ ही दिनों के भीतर उसके कान में सूजन आने लग गई। पहले तो लड़की को यह सामान्य लगा, लेकिन जैसे-जैसे कान में सूजन बढ़ती गई, धीरे-धीरे उसमें दर्द होने लगा और मवाद जमा हो गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: शरीर के कुछ लक्षण हो सकते हैं अलग-अलग किडनी की बीमारियों के संकेत, कैसे करें पहचान?

जागरूक हों लोग

इसके बाद लड़की अस्पताल गई तो कई दिनों तक एंटीबायोटिक्स लेने के बाद भी उनके कान का घाव ठीक नहीं हुआ। आख़िरकार डॉक्टरों ने उसके कान का ऑपरेशन किया और कान का ऊपरी हिस्सा काटना पड़ा। फिलहाल इस वीडियो को शेयर कर लड़की ने लोगों को बताया है कि कई बार शौक आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकते हैं। इसे देखकर लोग काफी हैरान और परेशान हैं। लोगों ने खूब रिएक्ट किया। हालांकि इस वीडियाे को बाद कुछ कानूनी पेचीदगियों के चलते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने हटा दिया है। दूसरी ओर इस कहानी को शेयर करने का मकसद सिर्फ इतना सा है कि लोग ऐसी गतिविधियों के प्रति सचेत हो जाएं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: आपका मोबाइल फोन कर देगा डायबिटीज की भविष्यवाणी, बांग्लादेश के दो साइंटिस्ट्स ने इजाद किया टूल

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Nov 18, 2023 11:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें