---विज्ञापन---

करोड़ों की Lamborghini पर चढ़कर अचानक क्यों डांस करने लगी लड़की? देखिए Viral वीडियो

Girl Dance Video: रील बनाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं कर जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो लड़की का वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर यूजर्स की ओर से भी अजीब कमेंट किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार रील बनाने का ट्रेंड बढ़ रहा है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 19, 2024 12:14
Share :
reel
डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Girl Dance Viral Video: रील के चक्कर में लोग कई बार बड़ी बेवकूफी कर देते हैं। लगातार बढ़ रहे रील बनाने के ट्रेंड के कारण लोग मौत से खिलवाड़ करने से भी हिचकिचाते नहीं हैं। कई बार करोड़ों का आर्थिक जोखिम भी उठाने से नहीं चूकते। कुछ ऐसा ही दिख रहा है सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक लड़की के वीडियो में। ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर शेयर किया गया है। जो @snowbunnyjelly नाम की टिकटॉक यूजर के नाम से है। रील बनाने के लिए एक लड़की पास में खड़ी करोड़ों की लेंबोर्गिनी के पास दिखाई देती है। जो कार के विंडशील्ड पर पांव रखते हुए अचानक इसको चटका देती है। लेकिन लड़की इसको इग्नोर कर पूरी तरह अपने डांस में मगन रहती है।

MC dances on top of car and breaks the windshield 🤦‍♂️
byu/EthanthegamerGD inImTheMainCharacter

---विज्ञापन---

यूजर्स कर रहे हैं तीखे कमेंट

यूजर्स की ओर से वीडियो पर काफी तीखे कमेंट किए जा रहे हैं। एक शख्स लिखता है कि आखिर लोग व्यूज और लाइक पाने के लिए यह सब क्यों करते हैं। फिलहाल वीडियो के बारे में पता नहीं लग पाया है कि यह किस डेट और लोकेशन का है। टिकटॉक यूजर @snowbunnyjelly अकाउंट पर इस महिला के काफी वीडियो अपलोड हैं। कारों की छतों पर कूदने, कीचड़ और चमगादड़ फेंकने के वीडियो साफ देखे जा सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बेशर्म महिला! बिकिनी पहन DTC बस में चढ़ गई, भद्दे इशारे करने लगी, Video Viral

एक यूजर की ओर से लिखा गया है कि बेफिक्र होकर डांस कर रही हो, तुमने कितनी महंगी कार का सत्यानाश कर दिया है। कई लोगों ने इसे पूरी तरह स्क्रिप्टेड वीडियो बताया, तो कई ने शीशे टूटने पर हैरानी जाहिर की है।

यह भी पढ़ें:लाश लेकर लोन लेने के लिए बैंक पहुंच गई महिला, साइन करने पर खुल गई पोल, देखें Viral Video

एक यूजर ने इसे अजीब बताते हुए कहा कि कोई भी शख्स इतना नुकसान होने के बाद रिकॉर्डिंग बंद ही कर देगा। वह अपना नुकसान भरवाएगा। एक यूजर ने लिखा है कि विंडशील्ड तोड़ने के बाद भी लड़की ऐसे दिख रही है, जैसे कुछ हुआ ही नहीं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 19, 2024 12:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें