Dad turns daughter’s room into Jail : स्कूल के समय में कई बार बच्चे क्लास छोड़कर घूमने निकल जाते हैं। कई जगहों पर इसे ‘बंक मारना’ कहते हैं। आप में से कई लोगों ने भी स्कूल के समय में बंक जरूर मारा होगा! क्या आप कभी पकड़े गए? एक लड़की जब अपने दोस्तों के साथ क्लास बंक कर घूमने चली गई तो बाप को इतना गुस्सा आया कि उसने बेटी के कमरे को जेल में बदल दिया।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कमरे के सारे सामान को निकालकर सिर्फ टीशर्ट और एक जोड़ी जूते छोड़ता दिखाई दे रहा है। बताया गया कि ये शख्स अपनी बेटी के कमरे को जेल बना रहा है और तमाम सुख-सुविधाओं से जुड़े सामानों को उसके कमरे से बाहर निकाल रहा है।
ऐसा क्यों?
वीडियो में लिखे गए कैप्शन के अनुसार, शख्स की बेटी गणित की क्लास को छोड़कर अपने दोस्तों के साथ घूमने चली गई थी। उसे सबक सिखाने के लिए बाप ने अपनी बेटी के कमरे को जेल में बदल दिया और उसमें रहने के लिए मजबूर किया। बताया गया कि क्लास छोड़ने पर बाप ने अपनी बेटी को दो दिन के लिए बिना किसी सुख सुविधा के रहने के लिए मजबूर किया।
---विज्ञापन---— TheeMarketingMamí (@WizMonifaaa) September 28, 2024
लड़की के पिता ने यह भी लिखा है कि मैं बहुत अच्छा पिता हो सकता हूं या मैं बहुत खराब पिता भी हो सकता हूं, इसलिए मैंने उससे सब कुछ वापस ले लिया है, वाकई सब कुछ ले लिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 34 मिलियन से अधिक बार देखा गया है और बड़ी संख्या में लोगों के कमेंट्स आए हैं।
यह भी पढ़ें : कबाड़ी की निकल पड़ी लॉटरी! हाथ लगी 50 करोड़ की ये पेंटिंग; क्या है इसमें खास?
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि बेटी की शरारत पर इस तरह की सजा देना जायज नहीं है। एक ने लिखा कि इस तरह की सजा देने वाला शायद कोई हिटलर की सोच वाला इंसान होगा। एक अन्य ने लिखा कि बेटी को समझाने की कोशिश करनी चाहिए, ऐसा करना बिलकुल ठीक नहीं है इससे बच्चे पर अच्छा असर तो नहीं पड़ेगा।