---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

रनवे पर नहीं हाईवे पर हुई विमान की लैंडिंग, कार को मारी जोरदार टक्कर- वीडियो देख हैरान रह गए लोग

Trending Video: भारत में ऐसे तो हमने हेवी ड्राइवर्स तो बहुत देखे हैं, साथ ही सडकों पर हादसे भी आए दिन होते देखते हैं. लेकिन अमेरिका के फ्लोरिडा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

Author Written By: Palak Saxena Updated: Dec 10, 2025 18:13
हादसे से बाल-बाल बचे यात्री. Image Source Social Media

Viral Video: अमेरिका के फ्लोरिडा मामले में अचानक एक विमान रनवे की जगह हाईवे पर लैंडिंग करता दिखा. साथ ही लैंडिंग के दौरान वह एक कार से टकरा गया, जिससे एक व्यक्ति घायल हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह विमान आपात स्थिति में हाईवे पर लैंडिंग करने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान बीच में एक कार आ गई और विमान ने कार को जोरदार टक्कर मारकर क्रैश हो गया.

विमान में कम से कम दो लोग सवार थे एक 27 साल का पायलट और एक 27 साल का यात्री. आपको बता दें कि यह विमान फिक्स्ड विंग मल्टी इंजन Beechcraft 55 बताया जा रहा है.

---विज्ञापन---

फ्लोरिडा हाईवे पेट्रोल का कहना है कि इस घटना में पायलट और यात्री दोनों सुरक्षित हैं, किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है. साथ ही बताया जा रहा है कि जिस कार से विमान की टक्कर हुई, उसे 57 साल की महिला चला रही थी. टक्कर के दौरान वह घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

क्यों करनी पड़ी विमान को अचानक लैंडिंग?

अमेरिका की विमानन संस्था FAA के अनुसार, उड़ान के दौरान पायलट ने बताया कि विमान के इंजन ठीक से काम नहीं कर रहे थे. इसके बाद तुरंत जांच शुरू कर दी गई है.

जांच अधिकारियों का कहना है कि यह विमान Merritt Island से एक ट्रेनिंग फ्लाइट पर निकला था. लेकिन कुछ ही समय बाद अचानक विमान के दोनों इंजन बंद हो गए. इंजन फेल होने पर पायलट के पास कोई विकल्प नहीं बचा, इसलिए उसने सबसे नजदीकी हाईवे पर विमान को उतारने का फैसला लिया.

यह पूरी घटना हाईवे पर चल रही एक कार के डैश कैम में रिकॉर्ड हो गई और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- बाइकर दादी की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर मचाई ‘धूम’, देखते ही लोग बोले- जय-वीरू की बिंदास जोड़ी

First published on: Dec 10, 2025 06:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.