---विज्ञापन---

क्या 50 रुपये का नोट आपको लखपति बना सकता है? कीमती नोटों की ऐसे करें पहचान

Valuable Currency : क्या आपको पता है कि कुछ खास नंबर वाले नोटों को बेचकर आप लाखों रुपये कमा सकते हैं। कैसे करें इन नोटों की पहचान और कहां बेचें? आइये जानते हैं।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Nov 13, 2024 10:22
Share :

Valuable Currency : पैसा कमाने के लिए लोग खूब मेहनत करते हैं। कुछ तो अपनी क्षमता से अधिक काम करते हैं लेकिन फिर भी पैसे पूरे नहीं होते। ऐसे में लोग कुछ ऐसे काम खोजते हैं, जिससे कम समय में अधिक पैसे कमा सकें। इसके चक्कर में कई लोग गलत रास्ते पर चले जाते हैं। हालांकि अधिक पैसा कमाने का तरीका ये भी है कि आप पुराने नोटों का कलेक्शन करना शुरू कर दें।

बाजार में कुछ पुराने और खास नोटों की डिमांड भी अधिक होती है। कई लोग खास नंबर वाले नोटों को खरीदने के लिए लाखों तक खर्च करने को तैयार रहते हैं। अगर आप उनके डिमांड को पूरी करने वाली नोटों को खोज लेते हैं तो आप इसके बदले मन मुताबिक डील कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

786 नंबर वाले नोट

कुछ लोग नोट पर पड़े 786 नंबर वाले नोटों को खोजते हैं. इसके लिए हजारों नहीं लाखों रुपये तक चुकाने को तैयार रहते हैं। इस नोट को लकी माना जाता है. ऐसे नोटों के सीरियल नंबर में 786 होना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें : क्या आपके पास भी 10 पैसे का ये स्पेशल सिक्का? एक झटके में लाखों कमाने का मौका! Online बेचें

---विज्ञापन---

जन्मदिन वाले नोट

कई लोग अपने या अपने किसी प्रिय के जन्मदिन वाले अंक को नोटों के सीरियल नंबर में खोजते हैं। इसके लिए लोग अच्छी कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं। अगर आप उनकी डिमांड के मुताबिक नोट खोज लेते हैं तो आप उनसे नोट देने के बदले कई गुणा पैसे ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें : इन 8 देशों में इंडियन करेंसी बना देगी आपको मालामाल, एक देश में 1 रुपया है 500 के बराबर

कैसे बेंचें नोट?

आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि रिजर्व बैंक पुराने नोटों की खरीदी और बिक्री की अनुमति नहीं देता है तो आप इसको लेकर सावधानी बरतें। नोटों को बेचने के लिए कॉइन बाजार, क्विकर, ईबे, ओएलएक्स और इंडिया मार्ट जैसी वेबसाइट पर रजिस्टर करें। वहां नोटों की फोटो अपलोड करें।

अगर कोई खरीददार होगा तो वो खुद ही आपसे संपर्क करेगा। आप उनके साथ डील करिए और फिर डील पक्की होने पर अपने नोट को बेच दीजिए।

 

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Nov 13, 2024 07:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें