---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

राधा नाम सुनते ही कुत्ता भी बजाने लगा ‘ताली’, लोग बोले -ये तो कट्टर हिन्दू है

Dog Viral Video : वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक कुत्ता राधा नाम सुनते ही तालियां बजा रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग इस पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं।

Author Edited By : Avinash Tiwari Jan 31, 2024 08:30
Radha Dog Viral Video
राधा नाम सुनकर कुत्ते ने बजाई 'तालियां'

Dog Viral Video: सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो लोगों को हैरान कर देते हैं। पूरा देश राम भक्ति में डूबा हुआ है। इसी बीच एक कुत्ते का वीडियो वायरल हो रहा है जो राधा राधा सुनते ही तालियां बजा रहा है। यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वीडियो देखने के बाद लोगों के मन में सवाल भी उठ रहा है कि क्या सच में कुत्ता कृष्ण और राधा भक्ति में तालियां बजा रहा है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्क में एक कुत्ता मौजूद है। इसके साथ ही वहां कई और लोग भी मौजूद हैं। इसी बीच कुछ लोग कुत्ते के सामने राधे-राधे कहते हुए तालियां बजा रहे हैं, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। इसके बाद कुत्ता भी वहीं बैठ गया और आगे के दोनों पैर उठा लिए, जैसे इंसान दो हाथों को जोड़कर तालियां बजाते हैं।

---विज्ञापन---

पहली नजर में यह वीडियो देखने पर फेक नजर आता है। कई लोगों ने वीडियो देखने के बाद सवाल उठाया कि क्या वाकई ऐसा हुआ है? हालांकि इसकी सच्चाई तो नहीं पता लेकिन कुत्ता राधे के नाम पर तालियां बजाता दिखाई दे रहा है।

वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि ये तो कट्टर हिन्दू लगता है। एक ने लिखा कि इंसानों से अच्छे तो कुत्ते हैं जो इंसानों की अपेक्षा भावनाओं को अच्छे से समझते हैं। एक ने लिखा कि इस वीडियो को देखने के बाद मेरा तो दिन बन गया। सबसे अच्छा वीडियो है जो मैंने देखा। एक अन्य ने लिखा कि क्या ये सच है? अगर ये सच है तो वाकई ये कमाल है।

यह वीडियो : कभी देखा है इतना समझदार बैल! खुद लाता और ले जाता है सामान, आनंद महिंद्रा भी हुए मुरीद

बता दें कि वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट evyaanb से शेयर किया गया है। वीडियो को 6 मिलियन से अधिक लोगों ने लाइक किया है जबकि ढाई मिलियन से अधिक लोगों ने शेयर किया है। वीडियो को 61 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है।

First published on: Jan 31, 2024 08:30 AM

संबंधित खबरें