---विज्ञापन---

कभी देखा है इतना समझदार बैल! खुद लाता और ले जाता है सामान, आनंद महिंद्रा भी हुए मुरीद

Anand Mahindra : एक बैल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी खूबियां देखकर खुद आनंद महिंद्रा ने भी तारीफ की है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 30, 2024 18:14
Share :
Anand Mahindra Shared Bull Video
आनंद महिंद्रा ने शेयर किया 'समझदार बैल' का वीडियो

Anand Mahindra : क्या बैल इतने समझदार भी हो सकते हैं कि वह बिना किसी की मदद के ही अपना काम कर सकें और सही रास्ते पर चल सकें? किसी के गलत काम पर गुस्सा होने के बाद लोग इंसानों को ही बैल कहकर उसकी बुद्धि और समझ पर सवाल उठाते हैं लेकिन आज हम एक ऐसे बैल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी समझदारी देखकर खुद आनंद महिंद्रा भी प्रभावित हो गए।

सामने आये वीडियो में देखा जा सकता है कि बैल खुद ही बैलगाड़ी को उठाकर अपने रास्ते पर चल पड़ता है। वह दुर्गम रास्ते से होकर बैलगाड़ी को लेकर उस जगह पहुंच जाता है, जहां उसका काम होता है। इतना ही नहीं, जरूरत होने पर यह बैल खुद गाड़ी को लेकर उल्टा चल पड़ता है।

---विज्ञापन---

वीडियो आशाराम गौशाला, लुधियाना का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस बैल की खूबी बताने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। बैल (रामू) को काम करते और मस्ती करते इस वीडियो में देखा जा सकता है। वीडियो को देखने के बाद उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

आनंद महिंद्रा ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए X पर लिखा, “रामू अगर बोल सकता तो मुझे यकीन है कि वह दुनिया के किसी भी मोटिवेशनल स्पीकर की तुलना में ‘जीवन-सकारात्मक’ होने के बारे में बेहतर सलाह देता।” आनंद महिंद्रा की इस टिप्पणी पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

यह भी पढ़ें : Viral Video : दिल्ली मेट्रो छोड़िए लंदन मेट्रो के यात्री भी कम नहीं, गली के लफंगों की तरह हुई मारपीट

एक ने लिखा कि रामू आजकल की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बेहतर है। आनंद सर आपको रामू को नौकरी पर रख लेना चाहिए नहीं तो रामू महिंद्रा ऑटो और टेम्पो की जगह ले लेगा। एक अन्य ने लिखा कि अगर रामू बोल पाता, तो वह कहता कि उसका प्राथमिक ध्यान अपना भोजन कमाने के लिए काम करने पर है। एक अन्य ने लिखा कि जानवरों और इंसानों के बीच अंतर; जानवर अपने काम से बोलते हैं और हम मुंह से बोलते हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 30, 2024 06:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें