Delhi, Rohini Bus Accident: दिल्ली के रोहिणी इलाके में 4 नवंबर को हुई बस दुर्घटना से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ है। सामने सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के इलेक्ट्रिक बस चालक को बस चलाते समय दिल का दौरा पड़ा था। हार्ट अटैक आने की वजह से ड्राइवर ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया था। अब, सोशल मीडिया पर ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्ट अटैक आने की वजह से ड्राइवर नियंत्रण खो देता है और हादसा हो जाती है।
सीसीटीवी फुटेज में हुआ बड़ा खुलासा
बस चलाते समय ड्राइवर को अचानक दिल का दौरा पड़ने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि बस चलाते समय ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक आया और वह स्टीयरिंग छोड़कर सीट से किनारे की ओर गिर जाता है।
दिल्ली: DTC बस के ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, इसलिए हुआ हादसा। 4 नवंबर को हुए सड़क हादसे का सीसीटीवी आया सामने…#Delhi #DTC #CCTV pic.twitter.com/HWrNd4O9ys
— iMayankofficial 🇮🇳 (@imayankindian) November 11, 2023
---विज्ञापन---
वीडियो में एक अन्य व्यक्ति को बस चालक को बचाने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है, जबकि ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ा था। शनिवार (4 नवंबर) को हुए इस भीषण हादसे की वजह सीसीटीवी फुटेज से सामने आ गई है। हादसा दोपहर करीब 2.45 बजे अवंतिका में विश्राम चौक के पास हुआ।
DTC BUS हो गई बेकाबू
4 नवंबर को दुर्घटना के दृश्यों से पता चला कि तेज रफ्तार डीटीसी बस रोहिणी इलाके में बीच सड़क पर नियंत्रण से बाहर हो गई और बस एक सफेद कलर की कार और फिर एक ई-रिक्शा से टकरा गई। इसके बाद बस स्कूटर से टकरा गई। हालांकि, राहत ये रही कि बस में मौजूद दूसरे व्यक्ति ने बस की चाबी निकाली और इग्निशन बंद कर दिया। इससे बस आगे बढ़ने से रुक गई।
#WATCH | One person died after being hit by a DTC bus in Delhi's Rohini area. Further investigation is underway: Delhi Police
(CCTV visuals confirmed by police) pic.twitter.com/Bt1ipo9GYr
— ANI (@ANI) November 4, 2023
ये भी पढ़ेंः Watch Video: बच्चा कई दिनों से स्कूल से था गायब, पता लगते ही मास्टर जी पहुंचे घर, पीटते हुए साथ ले गए
बस चालक अस्पताल में भर्ती
एक अन्य व्यक्ति बस में आया और ड्राइवर को बचाने का प्रयास किया, लेकिन ड्राइवर कोई जवाब नहीं दे रहा था, वे दोनों बस से उतरे और ड्राइवर के लिए पानी लेकर आए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया। खबर है कि ड्राइवर और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।