Delhi Building Collapsed Video Viral: दिल्ली में मानसून के बादल आफत बनकर बरस रहे हैं। पिछले 4-5 दिन से राजधानी और इससे सटे शहरों में लगातार बारिश हो रही है। बीते दिन रोहिणी इलाके में एक बच्चे की पार्क में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई। वहीं अशोक नगर में पेड़ गिरने से कार बुरी तरह डैमेज हो गई। इससे 2 दिन पहले मॉडल टाउन 2 मंजिला इमारत ढह गई थी। उस हादसे का वीडियो अब सामने आया है, क्योंकि जिसने बिल्डिंग ध्वस्त होने का वीडियो बनाया था, वह मंजर देखकर डर गया था और भाग गया था। 2 दिन बाद लौटकर आया तो उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी। वहीं पुलिस के अनुसार, बिल्डिंग के ढहने से मलबे के नीचे दबने से एक शख्स की मौत हुई है और 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस ने बिल्डिंग के मालिक और ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
VIDEO | CCTV footage of building collapse in Delhi’s Model Town area.
A two-storey house collapsed in northwest Delhi’s Model Town area during heavy afternoon rain earlier today and rescue operation is underway as some people are feared trapped under the rubble. The incident… pic.twitter.com/3hXVKhVk2H
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) August 10, 2024
वीडियो में बिल्डिंग को गिरते देख डरे लोग
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो करीब 27 सेकेंड का है, जिसमें देखा जा सकता है कि इमारत अचानक भरभरा कर गिर जाती है। इमात एक पुराने बैंक्वेट हॉल की थी और इसके पिछले हिस्से में मरम्मत का काम चल रहा था। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में महेंद्रू एन्क्लेव में दोपहर करीब 3 बजे का घटनाक्रम है। इमारत को ढहते हुए देखने वाला गवाह मौके से भाग गया। उसके बच्चे को भी चोटें लगी हैं, जिसे परिजन सामुदायिक केंद्र ले गए थे। वहीं मलबे से निकाले एक एक शख्स को बसई दारापुर स्थित ESI अस्पताल और दूसरे घायल को दीपचंद बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलब से निकाले गए लोगों की शिनाख्त विशाल, पवन और जय सिंह के रूप में हुई। डॉक्टरों ने 28 वर्षीय JCB क्रेन चालक विशाल की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। घायलों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
यह भी देखें:बहादुर पायलट! जान देकर 400 जिंदगियां बचाई, हेलीकॉप्टर होटल की छत से टकराया और धू-धू कर जला
बारिश से पुरानी इमारतें हो रहीं हैं जर्जर
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, दिचाऊं इलाके में शुक्रवार को भारी बारिश के कारण MCD स्कूल की दीवार ढह गई और एक पेड़ उखड़कर कार के ऊपर गिर गया। हादसे में 2 लोग घायल हुए, जो बाइक के साथ पेड़ के नीचे खड़े थे। घायल व्यक्तियों की पहचान राजेश (25) और अशोक कुमार यादव (32) के रूप में की गई है, जिन्हें PCR द्वारा राव तुला राम मेमोरियल अस्पताल में ले जाया गया। हादसे में दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। एक अन्य हादसे में 2 अगस्त को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक इमारत का हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। 4 अन्य लोगों को बचा लिया गया और बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। भारी बारिश के कारण पूरी दिल्ली की पुरानी इमारतें जर्जर हो रही हैं। ऐसे में लोगों से अपील है कि वे पुरानी बिल्डिंगों से दूर रहें, ताकि हादसों से बचा जा सके।
यह भी देखें:62 पैसेंजरों को जिंदा जलाने वाले विमान हादसे का असली सच आया सामने, प्लेन क्रैश का ताजा वीडियो डराने वाला