Tamilnadu Man Dance Death Video : अचानक मौत के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से कुछ मामले तो बेहद डरावने थे। अब तमिलनाडु से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स की स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में डांस करते हुए स्टेज पर ही मौत हो गई। शख्स की मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
तमिलनाडु में एक स्कूल में आयोजित पुस्तक मेले में डांस के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब 53 साल का व्यक्ति डांस करते हुए अचानक स्टेज से नीचे गिर पड़ा। शख्स का नाम राजेशकन्नन बताया जा रहा है। मामला शनिवार शाम का है जब राजेशकन्नन अपनी टीम के साथ परफॉर्म कर रहे थे।
डांस करते-करते स्टेज के किनारे आया शख्स और…
डांस करते-करते अचानक वह स्टेज के किनारे की तरफ आ गए। तब किसी को अंदाजा नहीं था कि अगले पल क्या होने वाला है। अचानक राजेशकन्नन स्टेज से नीचे गिर पड़े और इसके बाद वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। आयोजक तुरंत राजेशकन्नन को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अब राजेशकन्नन की मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह हंसी का माहौल मातम में बदल गया। वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर तमाम लोग हैरानी जता रहे हैं।
यहां देखें वीडियो
இப்படியுமா மரணம் வரும்! நடனம் ஆடும்போதே சரிந்த ஆசிரியர் பதற வைக்கும் வீடியோ
Watch Full Video :- https://t.co/lkPjcFX1bH#Sivangangai #bookfestival2025 #VasanthNews #Sivangangaibookfestival #Dance #Death #Viralvideo #Tamilnadu #Tamilnadunews pic.twitter.com/HdcO9YlGVX
— Vasanth News (@VasanthNews) February 23, 2025