---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Viral Video: बहू ने सबके सामने खोल दी ससुर की ‘पोल’, फिर ससुर ने जो किया, देखें वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर अकसर शादी समारोह के डांस वीडियो वायरल होते हैं। इस बार शादी समारोह में से जीजा-साली या भाभी का वीडियो नहीं बल्कि ससुर-बहू का डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को नेटिजन्स जमकर लाइक कर रहे हैं। यूजर्स बार-बार वीडियो को देख रहे हैं। डांस करते हुए ससुर […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Feb 22, 2023 11:13
wedding dance,bahu dance,bahu kale ki,father daughter dance songs
ससुर-बहू डांस वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर अकसर शादी समारोह के डांस वीडियो वायरल होते हैं। इस बार शादी समारोह में से जीजा-साली या भाभी का वीडियो नहीं बल्कि ससुर-बहू का डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को नेटिजन्स जमकर लाइक कर रहे हैं। यूजर्स बार-बार वीडियो को देख रहे हैं।

डांस करते हुए ससुर ने की बहू की इच्छा पूरी दिए..

इस  Viral Video में किसी शादी समारोह का सीन है। डीजे पर एक बहू डांस कर रही हैं। बैकग्राउंड में बॉलीवुड मूवी का सॉन्ग ‘मेरा ससुरा बड़ा पैसा वाला,’..’कभी खोले न तिजोरी का ताला’  चलता सुनाई पड़ रह है। बहू गाने के बोल के साथ बेहद आकर्षक एक्सप्रेशन दे रही है। इस पर ससुर भी आगे से आकर उसकी इच्छा पूरी कर देता है यानी उसे पैसे निकालकर देता दिख रही है। ससुर डांस स्टेप करते हुए पास खड़ी दूसरी बहू को भी बुलाकर पैसे देता है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Infinix का किफायती स्मार्टफोन आज होगा भारत में लॉन्च, मिलेगी तगड़ी बैटरी और बेहतरीन फीचर्स

 

बहू के एक्सप्रेशन व ड्रेस की नेटिजन्स कर रहे तारीफ

Viral Video पर अब तक करीब 158k लाइक आ चुके हैं।  इतना ही नहीं वीडियो पर 6 मिलियन व्यू हो चुके हैं। कमेंट में लोग बहू के डांस स्टेप और ड्रेस की तारीफ कर रहे हैं। बहू ने लाल रंग का लहंगा पहना है। साथ में मैचिंग हरे रंग की चूडिंया भी डाली हुई हैं। यूजर्स इस वीडियो को दबाकर शेयर कर रहे हैं। लोग भी बड़ी संख्या में वीडियो पर कमेट कर रहे हैं।

और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 22, 2023 10:46 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.