---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

अमिताभ बच्चन का गाना और बॉबी देओल का स्टेप, दादी ने लगाए बोतल के साथ ठुमके; वीडियो वायरल

Dadi dance Viral Video : एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक दादी अमिताभ बच्चन के गाने पर बॉबी देओल की स्टाइल में डांस कर रही है। वीडियो देखकर लोग दादी के जिंदादिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 14, 2024 14:13
Dadi Dance Viral Video
दादी का डांस हो रहा वायरल

Dadi dance Viral Video:  सोशल मीडिया पर डांस के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी कोई लड़की अनूठा डांस करती है तो कभी किसी बुजुर्ग का डांस देखकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं। इसी तरह एक दादी का डांस देखकर लोग कह रहे हैं कि जिंदगी ऐसे ही जी जानी चाहिए। दादी के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दादी का डांस हो रहा वायरल

वीडियो में दादी अमिताभ बच्चन के गाने ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है’ गाने पर डांस कर रही है। इस दौरान वह बॉबी देओल के स्टेप्स को फॉलो कर रही है। दादी ने अपने सिर पर कांच की बोतल रखी हुई हैं, जो अभिनेता बॉबी देओल का एक फेमस डांस स्टेप है।

---विज्ञापन---

दादी को डांस करता देखकर वहां मौजूद लोग भी खुशी से झूम उठे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखकर लोग कह रहे हैं कि जिंदगी इसी तरह बितानी चाहिए। सोशल मीडिया यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

देखिए वीडियो 

सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स

एक ने लिखा कि बॉबी देओल को आंटी ही सिखाती हैं, सॉरी मैंने आज इस बात को लीक कर दिया। एक अन्य ने लिखा कि यह देखकर अच्छा लगा कि दादी इस उम्र को खुशी से जी रही हैं, अपनी सभी चिंताओं को कूड़ेदान में डाल दें और केवल आनंद लें। एक ने लिखा कि दादी ये हमारा कल्चर नहीं है, प्लीज ऐसा ना करें।

यह भी पढ़ें : सड़क पर फैले नोट ही नोट, सूटकेस भरते रहे लोग, Viral Video पर यूजर्स बोले-हमें मिल जाएं

एक अन्य ने लिखा कि इस उम्र की महिलाओं को जरूर एन्जॉय करना चाहिए क्योंकि अधिकतर महिलाएं उम्र भर तपस्या करती रह जाती हैं। एक अन्य ने लिखा कि आंटी उस जमाने की हैं, जब ये लोग सिर पर चार गगरी पानी लेकर चलती थीं, ये सब तो इनके लिए छोटा स्टंट है। एक अन्य ने लिखा कि बुजुर्गों को इसी तरह की जिंदगी मिलनी चाहिए।

First published on: Mar 14, 2024 02:13 PM