Robots Cop Patrol Chinese Streets: चीन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बाद अब AI रोबोट्स की एंट्री हो चुकी है। चीन इस सेक्टर में दुनिया के किसी देश से काफी आगे निकलना चाहता है। चीन में रोबोट पुलिस सड़कों पर उतर चुकी है। रोबोटों को भीड़ की ओर हाथ हिलाते, लोगों से हाथ मिलाते और उनकी भाषा में आदेश देते देखा जा सकता है।
चीन की सड़कों पर गश्त करते दिखे ह्यूमनॉइड रोबोट
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन के शेनझेन (Shenzhen) और ग्वांगडोंग (Guangdong) प्रांतों में सड़कों पर गश्त करते हुए हाई-विजिबिलिटी पुलिस जैकेट पहने हुए ह्यूमनॉइड रोबोट देखे गए हैं। रोबोट के अपने क्षेत्र में गश्त करते हुए और पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर चलते हुए वीडियो चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं।
पुलिस का काम का आसान बना रहे रोबोट
रोबोट को भीड़ की ओर हाथ हिलाते, लोगों से हाथ मिलाते और आदेश देते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, ह्यूमनॉइड रोबोट का वर्तमान में शेनझेन पुलिस बल सीमित संख्या में इस्तेमाल कर रही है। लेकिन, वे गश्ती ड्यूटी में अधिकारियों की पूरी सहायता करते हैं, जिससे संभवतः उनका कार्यभार कम हो रहा है। जैसे ही ह्यूमनॉइड रोबोट का वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया यूजर्स ने रोबोट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मानव जाति का फ्यूचर ऑप्शन आ गया है।
ENGINEAI PM01 daily outdoor training, Hefei High-speed Railway Station, China https://t.co/VxaDOqNl3O pic.twitter.com/BMYgPMaxVB
---विज्ञापन---— CyberRobo (@CyberRobooo) February 17, 2025
;
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
एक यूजर ने कहा, ‘यह चीन का पहला रोबोट है जो इंसान की तरह सीधा चलता है’। जबकि दूसरे ने कहा, ‘रोबोट के आंखों में लगी ये लाइट स्ट्रिप्स फिल्मों के रोबोकॉप की याद दिलाती हैं। वाकई भविष्यवादी।’ तीसरे ने टिप्पणी की, ‘पुलिस बनने के लिए बहुत छोटा है। से और बेहतर बनाने की जरूरत है।’
Human police and humanoid robot police (Shenzhen ENGINEAI PM01) https://t.co/Z9K0Klc7g0 pic.twitter.com/q4a7DYfRs1
— CyberRobo (@CyberRobooo) February 17, 2025
आयरन मैन टेक्नोलॉजी
इस रोबोट को शेनझेन स्थित स्टार्टअप इंजनएआई रोबोटिक्स (EngineAI Robotics) द्वारा विकसित किया गया है। मानव रोबोट का निकनेम PM01 है। यह 1.38 मीटर लंबा है और इसका वजन 40 किलोग्राम है और प्रत्येक की कीमत 10.5 लाख रुपये (88,000 युआन) है। कंपनी ने कहा, ‘इसकी कमर 320 डिग्री तक घूम सकती है, जिससे यह कॉम्पलेक्स मूवमेंट और इंसानों की नेचुरल मूवमेंट दोनों प्रकार की जटिल गतिविधियों को करने में सक्षम है।’
स्मार्ट कंट्रोल इंटरफेस से लैस
बता दें कि रोबोट एडवांस ऑप्टिकल मोशन कैप्चर टेक्नोलॉजी का उपयोग करके बड़ी मात्रा में इंसानों जैसी गति के आंकड़े को सटीक रूप से एकत्रित करता है। PM01 में आयरन मैन से प्रेरित एक स्मार्ट कंट्रोल इंटरफेस भी है, जो इसकी इंटरैक्टिव कोर स्क्रीन के रूप में कार्य करता है, जो विभिन्न इंटेलीजेंट इंटरैक्टिव कार्यों को एकीकृत करता है। ये रोबोट 24 डिग्री ऑफ फ्रीडम फीचर के साथ आता है, जिसकी वजह से ये दो मीटर प्रति सेकेंड की स्पीड पकड़ लेता है। इसकी कमर पर 320 डिग्री का रोटेशनल मोटर लगा है, जो कई तरह के मूवमेंट में इसकी मदद करता है।