---विज्ञापन---

मीटिंग ज्वाइन न करने पर CEO ने 99 कर्मियों को जॉब से निकाला, पोस्ट क्यों हो रही वायरल?

अमेरिका के एक सीईओ ने अपने 99 कर्मचारियों को केवल मीटिंग में न शामिल होने के कारण नौकरी से निकाल  दिया। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Nov 18, 2024 13:25
Share :
Fired
Fired

कॉर्पोरेट में काम करने वाले लोग लगभग हर रोज कई मीटिंग में हिस्सा लेते हैं और ऐसे में अगर कोई मीटिंग में हिस्सा न लें तो क्या होगा? अमेरिका के एक सीईओ ने इसका जवाब दिया है, जिसने केवल मीटिंग में हिस्सा न लेने के कारण 99 लोगों को नौकरी से तुरंत फायर कर दिया है। हैरान करने वाली बात ये है कि इसके लिए उसने कोई ऑफिशियल मेल नहीं भेजा, बल्कि Slack मैसेज के जरिए ही नौकरी से निकालने का फैसला किया। ये पोस्ट रैडिट के जरिए सामने आया है । आइए इसके बारे में जानते हैं।

Slack मैसेज पर किया फायर

अमेरिका में रहने वाले एक सीईओ ने मीटिंग में शामिल न होने पर 99 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। सीईओ के इस फैसले की जानकारी तब सामने आई जब कंपनी के एक इंटर्न Reddit पर अपने के गुस्से भरे Slack मैसेज का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया।

---विज्ञापन---

इस Reddit यूजर ने दावा किया कि वह एक इंटर्न के रूप में म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स मार्केटप्लेस में शामिल हुआ था, लेकिन एक घंटे बाद ही उसे नौकरी से निकाल दिया गया। इसके साथ ही इंटर्न ने Reddit पर सीईओ के गुस्से भरे Slack मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें उसने कंपनी के 111 कर्मचारियों में से 99 को नौकरी से निकाल दिया। यहां हम पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

Angry CEO fires 99 out of 110 employees through Slack message.
byu/cupholdery inrecruitinghell

---विज्ञापन---

पोस्ट क्यों हो रही वायरल?

इस मैसेज में सीईओ ने खुद को बाल्डविन के रूप में पेश किया और फिर अपने कर्मचारियों को उनके काम को गंभीरता से न लेने के लिए फटकार लगाई। उसने Slack मैसेज में लिखा   आप में से जो लोग आज सुबह मीटिंग में नहीं आए, उन्हें यह ऑफिशियल नोटिफिकेशन समझनी चाहिए: आप सभी को नौकरी से निकाल दिया गया है।

मैसेज में आगे लिखा है कि आपने जो सहमति जताई थी, उसे पूरा नहीं किया, आप कॉन्ट्रैक्ट के अपने हिस्से को पूरा करने में विफल रहे और आप उन मीटिंग में शामिल होने में विफल रहे, जिनमें आपको शामिल होना था और काम करना था। क्रोधित सीईओ ने अपने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि मैं हमारे बीच के सभी समझौतों को रद्द कर दूंगा। कृपया आपके पास जो कुछ भी है उसे वापस कर दें, सभी खातों से साइन आउट करें और खुद को इस स्लैक से तुरंत हटा लें।

उन्होंने कहा कि मीटिंग में उपस्थित न होने से, उनके कर्मचारियों ने उन्हें दिए गए अवसर को हल्के में लिया है। मैंने आपको अपना जीवन बेहतर बनाने, कड़ी मेहनत करने और आगे बढ़ने का अवसर दिया। फिर भी, आपने मुझे दिखाया है कि आप इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं। बाल्डविन ने स्लैक पर लिखा कि 110 लोगों में से आज सुबह केवल 11 लोग उपस्थित थे। उन 11 को रहने दिया गया। आप में से बाकी को निकाल दिया गया है।
यह भी पढ़ें-  केंद्रीय मंत्री की बेटी पति के खिलाफ लड़ रही चुनाव, ससुराल में कैसा हाल? बताते रो पड़ी

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Nov 18, 2024 01:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें