---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Car को ‘टिन का डिब्बा’ कहने पर ऐसा भड़का मालिक, बाइकर को 500 मीटर तक बोनट पर घसीटा, Video Viral

Car Viral Video: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कुछ युवकों को एक बाइकर से झगड़ते और फिर उसे अपनी कार के बोनट पर करीब 500 मीटर तक घसीटते हुए देखा जा सकता है. […]

Author Written By: Akarsh Shukla Updated: Nov 27, 2025 21:46

Car Viral Video: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कुछ युवकों को एक बाइकर से झगड़ते और फिर उसे अपनी कार के बोनट पर करीब 500 मीटर तक घसीटते हुए देखा जा सकता है. पुलिस के अनुसार, विवाद तब शुरू हुआ जब बाइक सवार ने कार को ‘टिन का डिब्बा’ कह दिया, जिससे कार सवार युवक भड़क उठे.

कार मालिक की तलाश में जुटी पुलिस


घटना दहेत कोतवाली क्षेत्र के नागल-तपरी रोड पर हुई बताई जा रही है. हालांकि पुलिस ने अभी तक घटना की सटीक तारीख की पुष्टि नहीं की है. सहारनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) व्योम बिंदल ने बताया कि वायरल क्लिप के आधार पर जांच शुरू की जा चुकी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि कार और आरोपियों की पहचान की जा सके. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

---विज्ञापन---

वीडियो में क्या नजर आया?


वायरल वीडियो में बाइक सवार को नागल की ओर जाते हुए देखा जा सकता है, तभी पीछे से एक कार आती है और ओवरटेक करने के लिए हॉर्न देती है. इसके बाद कहासुनी शुरू होती है, और कथित तौर पर बाइक सवार ‘टिन का डिब्बा’ कहकर कार का मजाक उड़ाता है. इससे गुस्साए युवक बाइक सवार पर टूट पड़ते हैं. हमले के बाद जब आरोपी कार लेकर भागने की कोशिश करते हैं, तो बाइक सवार उन्हें रोकने के लिए आगे खड़ा हो जाता है. तभी ड्राइवर अचानक गाड़ी आगे बढ़ा देता है, जिससे युवक बोनट पर गिर जाता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: छोटी बच्ची ने Shaky गाने पर ऐसे लगाएं ठुमके, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी हैं फेल; Video देख आप भी कहेंगे ये बात

बताया जा रहा है कि कार चालक ने करीब 500 मीटर तक बिना रुके गाड़ी चलाई और फिर अचानक ब्रेक लगाई, जिससे बाइक सवार सड़क पर जा गिरा. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि पीड़ित की हालत स्थिर है और मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

First published on: Nov 27, 2025 09:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.