---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

काले रंग का लंबा दूल्हा, आधे कद की गौरी दुल्हन, वरमाला का तोड़ निकाला, गजब ‘हार…. डाला’

Marriage Funny Viral Video : वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हे की लंबाई अधिक है और दुल्हन की कम, दोनों एक दूसरे को वरमाला पहनाने की कोशिश कर रहे हैं । देखिए क्या हुआ।

Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Jan 26, 2024 16:24
Bride and Groom Viral Video
दूल्हा-दुल्हन का वायरल वीडियो

Marriage Funny Viral Video: सोशल मीडिया शादी से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो में शादी के दौरान ही मारपीट होती दिखाई दी तो कुछ में दूल्हा-दुल्हन के बीच विवाद दिखाया गया। अब एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें ना तो विवाद हुआ और ना ही मारपीट हुई बल्कि लंबे दूल्हे के सामने छोटी दुल्हन खड़ी हो गई और वरमाला पहनाने के लिए दुल्हन के भाई को मदद करनी पड़ी।

वीडियो में देखा जा सकता हैं कि दूल्हा और दुल्हन की ऊंचाई में काफी अंतर हैं। दोनों जयमाला के लिए मंच पर खड़े हैं लेकिन दुल्हन की हाइट इतनी कम है कि वह चाहकर भी दूल्हे को वरमाला नहीं पहना सकती। ऐसे में दुल्हन के भाई ने मदद की और फिर वरमाला पहनाया गया।

---विज्ञापन---

वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन को उसके भाई ने उठाया और फिर उसने दूल्हे के गले में वरमाला डाली। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

एक ने लिखा कि इसके लिए खास सीढ़ी बनवानी चाहिए थी। एक ने लिखा कि मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि दुल्हन बड़ी है या दूल्हा छोटा है। एक अन्य ने लिखा कि शायद लड़का किसी चीज पर खड़ा हुआ है क्योंकि लड़की की तरफ जितने लोग भी खड़े हैं, सबकी ऊंचाई कम है। सबके सब तो छोटे नहीं हो सकते। एक ने लिखा कि ये वीडियो वायरल हो गया, मतलब जिसकी बीवी छोटी उसका भी बड़ा नाम है।

यह भी पढ़ें : Video: बस की खिड़की में सिर फंसा, हर यात्री हंसा, बन आई जान पर, लानत दें हंसने वाले इंसान पर

एक ने लिखा कि जब रब ने बना दी जोड़ी तो बीवी बड़ी हो या नाटी, क्या कर सकते हैं। एक अन्य ने लिखा कि क्या सोचकर दोनों का रिश्ता तय किया गया था, मां-बाप ने क्या देखा था। एक ने लिखा कि ये दूल्हा अगर थोड़ा सा सिर झुका लेता तो कितना अच्छा लगता लेकिन वह किसी मूर्ति की तरह खड़ा दिखाई दे रहा है।

First published on: Jan 26, 2024 04:24 PM

संबंधित खबरें