---विज्ञापन---

शख्स ने मुंह से निकाली ऐसी आवाजें, लोग बोले- अब बैंड बाजे की जरूरत ही नहीं; Viral Video

Viral Video of Talented Boy : शख्स का टैलेंट देखकर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Dec 31, 2023 13:38
Share :

Viral Video of Talented Boy:भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक टैलेंटेड लोगों के वीडियो और कलाकारी देखने को मिलती है। एक शख्स का वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है जो शादी में बजने वाले बैंड की आवाज निकाल रहा है। वीडियो देखने के बाद तमाम यूजर्स कह रहे हैं कि अब इस अकेले शख्स को ही बुलाया जाए, बैंडबाजे वाली पार्टी की जरूरत ही नहीं है।

वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स मजाक मजाक में ठीक वैसी ही आवाजें निकाल रहा है, जैसे शादी में बैंडबाजे की होती है। वह खुद गा रहा है, खुद ही ढोल बजा रहा है और खुद ही म्यूजिक भी दे रहा है। शख्स हूबहू बैंडबाजा वालों को कॉपी कर रहा है। शख्स का यह टैलेंट देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं और मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

वीडियो को 7 दिसंबर को _discosingh_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया था। अब तक इस वीडियो को लगभग साढ़े चार मिलियन लोग देख चुके हैं। वीडियो पर तीन हजार से अधिक लोगों ने कमेंट किया है जबकि 2.5 लाख लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है।

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

एक ने लिखा कि भाई मुझे जरूरत है, मुझसे कांटेक्ट करो, ऑर्डर लिखवाना है। एक ने लिखा कि दो चार लोगों की दिहाड़ी ये एक दिन में खा जाएगा। एक ने लिखा कि भाई अपना नंबर भी दो, आपको शादी में बुलाने पर कम से कम शादी का खर्चा बच जाएगा। एक अन्य ने लिखा कि इस वीडियो को देखने से मन ही नहीं भर रहा , कई बार मैंने इस वीडियो को देखा है। एक ने लिखा कि यह टैलेंट ज्यादा फैलना नहीं चाहिए, वरना ये बैंडबाजा वालों को बेरोजगार कर देगा।

यह भी पढ़ें : Viral Video: ना नंबर प्लेट और ना ही हेलमेट, बाइक पर उल्टी बैठी लड़की ने दिया फ्लाइंग Kiss

एक ने लिखा कि भाई मैंने शादी में बैंड बुक किया था लेकिन अब मैं कैंसिल कर रहा हूं, आप अपना बुकिंग अमाउंट बताओ। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि कहीं ये खुद की शादी में भी बैंड ना बजाने लगे। एक ने लिखा कि मेरी तबियत ठीक नहीं थी लेकिन जबसे इस वीडियो को देखा, मन प्रसन्न हो गया है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Dec 31, 2023 01:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें