Bihar News : बिहार से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक प्रेमिका ने अपने ही प्रेमी के प्राइवेट पार्ट को काट लिया। प्रेमी अस्पताल में भर्ती है और पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। प्रेमी और प्रेमिका दो साल तक रिलेशन में थे। दोनों एक जुलाई को शादी भी करने वाले थे लेकिन शादी से पहले कुछ ऐसा हुआ कि प्रेमिका भड़क गई और प्रेमी के प्राइवेट पार्ट को काट लिया।
मामला बिहार के सारण का है, जहां शादी के कुछ वक्त पहले ही प्रेमी ने शादी करने से ही इनकार कर दिया। इससे प्रेमिका इस कदर भड़क गई कि उसने अपने ही प्रेमी के गुप्तागों को काट दिया। घटना 1 जुलाई को सारण के मरहौरा में हुई। बताया गया कि दोनों दो साल से रिलेशनशिप में थे। प्रेमी की हालत खराब है उसका पटना के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पूछताछ में प्रेमिका ने बताई वजह
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को तुरंत अस्पताल भेजा, जहां उसे किसी और अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने जब प्रेमिका को पकड़ा और पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई तो उसने पूरी कहानी बताई कि उसने अपने ही प्रेमी का प्राइवेट पार्ट क्यों काट दिया।
प्रेमी पार्षद के धोखे से आहत अस्पताल संचालिका ने प्रेमी की प्राइवेट पार्ट काट दी
ऐसे धोखेबाज आशिको के साथ क्या यह उचित कदम नही ?
बिहार के सारण जिले के मढ़ौरा में dr’ अभिलाषा सिंह का मढौरा के वार्ड संख्या 12 के पार्षद पिछले कई वर्षों से लिव इन रिलेशन में थे आअज दोनों की कोर्ट में… pic.twitter.com/gGxr6pIirO---विज्ञापन---— 🚩राजेश मणि त्रिपाठी 🇮🇳 (@HinduRajeshmani) July 1, 2024
Bihar | A woman attacked and cut the private parts of a man known to her when he refused to marry her after two years of being in a relationship, in Saran. The man has been referred to a local hospital in Patna for treatment. Case registered in the matter: Saran Police pic.twitter.com/BP37pou2G0
— ANI (@ANI) July 2, 2024
यह भी पढ़ें : पहली डेट पर प्रेमी से मिलने नहीं गई लड़की, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार; ‘लव स्टोरी’ में है गजब का ट्विस्ट
पुलिस के अनुसार, दोनों पिछले दो साल से रिलेशनशिप में थे। 1 जुलाई को दोनों छपरा की कोर्ट में शादी करने वाले थे, लेकिन ऐन वक्त पर प्रेमी ने शादी से इनकार कर दिया, जिसके चलते यह पूरी घटना हुई। लड़के का अस्पताल में चल रहा है, वह घायल हो गया था। प्रेमी की पहचान वेद प्रकाश के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : ये क्या? कैदी के सामने ‘बहक’ गई महिला अधिकारी, यौन संबंध बनाते पकड़ी गई; दर्ज हुआ केस
खबरों की मानें तो प्रेमिका नर्सिंग होम चलाती थी और प्रेमी मढ़ौरा के वार्ड 12 का वार्ड पार्षद है। दोनों के बीच कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका का आरोप है कि वेद प्रकाश ने कई बार शादी करने के नाम पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं। अंत में उसने शादी करने से इनकार कर दिया।