Bhabhi Dance: सोशल मीडिया पर अकसर शादी समारोह के वीडियो वायरल होते हैं। ऐसे ही एक शादी समारोह में डीजे पर एक के बाद एक सात भाभियां आ गईं। इसके बाद उन्होंने ऐसा डांस किया जिसे देखकर पूरी महफिल ही उनकी दीवानी हो गई।
नेटिजन्स कर रहे भाभियों के ड्रेस और डांस स्टेप की तारीफ
इंटरनेट पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। नेटिजन्स भाभियों के ड्रेस, उनके डांस स्टेप की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स बार-बार इस वीडियो को देख रहें हैं। लोग कमेंट में भाभियों की इस डांस जुगलबंदी की तारीफ कर रहे हैं। डांस कर रही भाभियों ने ड्रेस के साथ मैचिंग की ज्वेलरी डाली हुई है।
और पढ़िए – Laptop Tips: भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना समय से पहले लैपटॉप हो जाएगा खराब
sweet-factory.com) 375%; width:-webkit-calc(100% – 2px); width:calc(100% – 2px);”>
---विज्ञापन---
वीडियो पर अब तक 1 मिलियन से अधिक व्यू
इस वीडियो पर अब तक 1 मिलियन से अधिक व्यू हो गए हैं। वीडियो पर अब तक 29.2k लाइक आ चुके हैं। लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। किसी ने शरारा ड्रेस पहना है तो कोई लहंगा चोली में है। लोग उनके कपड़ों के रंग और ज्वेलरी की तारीफ कर रहे हैं। इतनी सारी भाभियों को एक साथ देख यूजर्स एन्जॉय कर रहे हैं। भाभियों ने अपने डांस व ड्रेस से महफिल लूट ली।
और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें