Baba Vanga Prediction Gold rate effect: सोने की कीमतें रिकार्ड एक लाख 33 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर एक लाख 24 हजार 970 रुपये पर आ गई हैं. यह कीमतें कुछ दिन पहले तक एक लाख 20 हजार रुपये के करीब थीं. बाबा वेंगा की प्रीडिक्शंस पर विश्वास किया जाए तो आने वाले समय में सोने की कीमतों पर जबरदस्त असर दिखाई देगा. सोने की कीमतों में कमी या उछाल कई कारकों पर निर्भर करता है, उन सभी कारकों पर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सीधा असर डालेंगी. पिछले महीने सोने की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव जारी रहा. 13 नवंबर को खरे सोने की 12.382 रुपये प्रति ग्राम की कीमत थी. 14 नवंबर को भाव 12.704 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया. 15 और 16 नवंबर को बाजार के शांत रहने से कीमतें 12.508 रुपये प्रति ग्राम पर स्थिर रही. बाबा वेंगा की भविष्यवाणी का असर देखा जाए तो 2026 में सोने की कीमतें लगातार महंगी होंगी.
क्या है बाबा वेंगा की 2026 की भविष्यवाणी
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा वेंगा ने सीधे तौर पर सोने के दामों को लेकर भविष्यवाणी नहीं की है, लेकिन उनकी भविष्यवाणी में ऐसी बातें हैं जो सीधे तौर पर सोने की कीमतों पर असर डालती हैं. उनकी प्रीडिक्शंस में 2026 में ग्लोबल फाइनांशियल क्राइसिस की बात कही गई है, यानि नकदी का संकट गहरा सकता है. ऐसे में सोने को सिक्योर इन्वेस्टमेंट माना जाता है, अगर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच साबित होती है तो कैश क्राइसिस के कारण बैंकिंग प्रणाली में प्राब्ल्म्स आएंगी और गोल्ड इन्वेस्टमेंट बढ़ेंगी. ऐसे में सोने की कीमतें डेढ़ लाख से दो लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम रिकार्ड हाई प्राइस का आंकड़ा छू सकती हैं. वहीं, विश्व स्तर पर आर्थिक मंदी, तेल और ऊर्जा संकट, बड़े देशों में वित्तीय गिरावट जैसी दिक्कतें भी सोने की कीमतों को बढ़ाने में मददगार होंगी.
बाबा वेंगा की पहले भी सच हुईं हैं भविष्यवाणी
बुल्गारिया के नेत्रहीन बाबा वेंगा की पहले भी कई प्रीडिक्शंस सच साबित हुए हैं, चाहे वह अमेरिका के ट्विन टावर पर हुआ आतंकी हमला हो, राजकुमारी डायना से जुड़ी भविष्यवाणी हो या म्यांमार के भूकंप की बात हो. हालांकि प्रीडिक्शंस सीधी घटना को लेकर नहीं था, बस उसकी ओर ईशारा था. ऐसे में लोगों ने ही उसे इस तरीके से लिया, मानो वह बाबा वेंगा के प्रीडिक्शंस सच साबित हुए. अब ऐसे ही बाबा वेंगा की सोने के दामों को लेकर एक भविष्यवाणी वायरल हो रही है. अगर वह भविष्यवाणी सच हुई तो आपका फायदा होने के संकेत हैं.
निवेशकों की बाजार की हलचल पर नजर
विशेषज्ञों के अनुसार बढ़ोतरी के बाद भाव का स्थिर होना इस बात का संकेत है कि बाजार सामान्य स्थिति की ओर लौट रहा है. फिलहाल निवेशक बाजार की हर हलचल पर नजर बनाए हुए हैं. पिछले सप्ताह भाव में तेजी के बाद सोमवार 17 नवंबर को, नकारात्मक वैश्विक रुझानों के चलते भारत में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. खबर लिखने तक आज, भारत में 18 कैरेट सोने की कीमत 9,373 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने की कीमत 11,455 रुपये प्रति ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 12,497 रुपये प्रति ग्राम पर आ गई.










