Baba Vanga Gold Prediction: खरे सोने की कीमतें एक लाख 33 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के रेट से गिरकर भले ही एक लाख 22 हजार रुपये प्रति ग्राम पहुंच चुकी हों, लेकिन आने वाले साल 2026 में सोना महंगा होगा या सस्ता? इसी बीच बाबा वंगा की भविष्यवाणी ने निवेशकों को चौंकाया है. सोना खरीदने से पहले हर निवेशक के लिए यह खबर जरूरी हो सकती है. हाल ही में सोने की कीमतें भारत में रिकार्ड हाई लेवल पर पहुंच गई थीं. भले ही अक्टूबर में सोने के दामों में काफी गिरावट देखने को मिली हो, लेकिन बुल्गारिया के रहस्यमयी बाबा वेंगा की सोने को लेकर की भविष्यवाणी ने निवेशकों को चौंका दिया है, भविष्यवाणी में सोना महंगा होने के संकेत हैं.
सच साबित हुईं हैं बाबा वेंगा की प्रीडिक्शंस
बुल्गारिया के नेत्रहीन बाबा वेंगा की पहले भी कई प्रीडिक्शंस सच साबित हुए हैं, चाहे वह अमेरिका के ट्विन टावर पर हुआ आतंकी हमला हो, राजकुमारी डायना से जुड़ी भविष्यवाणी हो या म्यांमार के भूकंप की बात हो. हालांकि प्रीडिक्शंस सीधी घटना को लेकर नहीं था, बस उसकी ओर ईशारा था. ऐसे में लोगों ने ही उसे इस तरीके से लिया, मानो वह बाबा वेंगा के प्रीडिक्शंस सच साबित हुए. अब ऐसे ही बाबा वेंगा की सोने के दामों को लेकर एक भविष्यवाणी वायरल हो रही है. अगर वह भविष्यवाणी सच हुई तो आपका फायदा होने के संकेत हैं.
2026 में सोना महंगा होगा या सस्ता, क्या है भविष्यवाणी
न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सीधे तौर पर सोने के दामों की तरफ नहीं हैं. उनकी प्रीडिक्शंस में 2026 में ग्लोबल फाइनांशियल क्राइसिस की बात कही गई है, यानि नकदी का संकट गहरा सकता है. ऐसे में सोने को सिक्योर इन्वेस्टमेंट माना जाता है, अगर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच साबित होती है तो कैश क्राइसिस के कारण बैंकिंग प्रणाली में प्राब्ल्म्स आएंगी और गोल्ड इन्वेस्टमेंट बढ़ेंगी. ऐसे में सोने की कीमतें डेढ़ लाख से दो लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम रिकार्ड हाई प्राइस का आंकड़ा छू सकती हैं.


 
 










