Watch Video: जब भी योग की बात आती है तो सबसे पहला नाम बाबा रामदेव का आता है, जिन्हें हम योग गुरु भी कहते हैं। अक्सर वे बेहतर स्वास्थ्य और जीवन के बारे में बताते नजर आते हैं। अक्सर उनके वीडियो सामने आते हैं, जिसमें वे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर रखने के लिए उपाय बताते रहते हैं। इस बार भी ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें में गधी का दूध पीते नजर आ रहे हैं और उसके फायदे के बारे में भी बता रहे हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।
वीडियो में क्या है?
ABP न्यूज के सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें बाबा रामदेव गधी का दूध पीते और दूध के सेवन के लाभों के बारे में बताते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो थोड़ा अजीब है, क्योंकि लोग ज्यादातर गाय या भैंस का दूध पीते हैं या ज्यादा से ज्यादा कुछ लोग बकरी का दूध पी लेते हैं। ऐसे में बाबा रामदेव का ये वीडियो लोगों को थोड़ा चौंका रहा है।
इस वीडियो में बाबा रामदेव को सबसे पहले गधी का दूध निकालते हुए देखा जा सकता है और फिर वे इस दूध को पीते भी नजर आ रहे हैं। यहां हम आपके लिए वीडियो शेयर कर रहे हैं।
बहुत फायदेमंद है ये दूध
वीडियो में, योग गुरु ने इसकी तारीफ भी की है। उन्होंने कहा कि मैंने ऊंटनी, गाय, भेड़ और बकरियों से दूध निकाला है। यह दूध सुपर टॉनिक है और एक सुपर कॉस्मेटिक के रूप में काम करता है। आगे उन्होंने बताया कि यह दूध स्वास्थ्य और सौंदर्य दोनों के लिए फायदेमंद है। आगे उन्होंने कहा कि क्लियोपेट्रा (मिस्र की रानी) गधी के दूध से नहाती थीं।
उन्होंने दावा किया कि जिन लोगों को दूध से एलर्जी होती है, वे गधी का दूध पी सकते हैं। बता दें कि गधे का दूध की तुलना में इसका दूध बहुत महंगा होता है और इसे 5,000 रुपये से 7,000 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बेचा जाता है।
यह भी पढ़ें – दुनिया का सबसे अजीब होटल, जहां बेइज्जत होने के लिए लोग देते हैं पैसे