Acharya Dhirendra Shastri Viral Video : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में कई यूट्यूबर और रील बनाने वाले पहुंच गए हैं। साधु, संतों की जगह कई अन्य लोग खूब वायरल हो रहे हैं। हजारों लोग कल्पवास में बैठे हैं, बड़ी संख्या में लोग तपस्या में लीन हैं लेकिन इन सबको छोड़ सोशल मीडिया कुछ चुनिंदा लोगों की ही चर्चा है। जैसे IIT वाले बाबा, मॉडल हर्षा रिछारिया और माला बेचने वाली खूबसूरत लड़की मोनालिसा! इसी पर बाबा बागेश्वर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बाबा बागेश्वर ने कहा कि महाकुंभ वायरल का विषय नहीं है। हमें ये बिलकुल उचित नहीं लगता है। हम इसके खिलाफ हैं। महाकुंभ वायरल नहीं, आस्था और संस्कृति का विषय है। महाकुंभ कल्चर को बढ़ाने और समझने का विषय है, नाकि लोगों के वायरल होने का। हमने तो पहले ही कहा था कि लोगों कोई रीयल में जाना चाहिए रील के लिए नहीं।
महाकुंभ अपने रास्ते से भटक गया
बागेश्वर धाम ने यह भी कहा है कि महाकुंभ में पहुंचे कुछ बच्चियों और युवकों के समर्थन और विरोध में बातें कही जा रही हैं। इससे यह लगता है कि महाकुंभ अपने रास्ते से भटक गया है। उन्होंने यह भी कहा कि चर्चा इस बात पर होनी चाहिए कि सनातन कैसे बचेगा। हिंदुत्व कैसे जागेगा और हिंदू राष्ट्र कैसे बनेगा?
महाकुंभ में मोनालिसा, हर्षा, IIT बाबा पर बोेले बाबा बागेश्वर
---विज्ञापन---अपने मुद्दे से भटक रहा है महाकुंभ, महाकुंभ रियल है रील नहीं
महाकुंभ आस्था का विषय है
महाकुंभ में विचार होना चाहिए कि सनातन कैसे बचेगा, हिंदू कैसे बचेगा, धर्म वापसी कैसे हो
महाकुंभ जाएंगे बाबा बागेश्वर pic.twitter.com/FXkbNldcQv
— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) January 20, 2025
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमें उन लोगों की घरवापसी भी करवानी है जो गलती से दूसरे धर्म में चले गए हैं। हम भी महाकुंभ पहुंच रहे हैं और एक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इस कार्यक्रम का संकल्प है हिंदू जगाओ और हिदुस्तान बचाइये।
यह भी पढ़ें : गजब! कुत्ते की मौत पर मालिक ने कराया मुंडन; 13वीं में 1000 लोगों को कराया भोजन
बता दें कि महाकुंभ में पहुंचे कुछ लोग खूब वायरल हुए और उनकी खूब चर्चा हुई। इसमें आईआईटी बॉम्बे से पढ़कर साधु बने हरियाणा निवासी अभय सिंह, मध्य प्रदेश के महेश्वर से माला बेचने वाली मोनालिसा नाम की लड़की, मॉडल हर्षा रिछारिया भी शामिल हैं।