---विज्ञापन---

Mahakumbh को लेकर क्या बोल गए बाबा बागेश्वर? खूब वायरल हो रहा ये वाला वीडियो

Acharya Dhirendra Shastri Viral Video : बाबा बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ के वायरल हो रहे तमाम वीडियो पर नाराजगी व्यक्ति की है और कहा है कि कुंभ आस्था का विषय है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 21, 2025 11:39
Share :

Acharya Dhirendra Shastri Viral Video : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में कई यूट्यूबर और रील बनाने वाले पहुंच गए हैं। साधु, संतों की जगह कई अन्य लोग खूब वायरल हो रहे हैं। हजारों लोग कल्पवास में बैठे हैं, बड़ी संख्या में लोग तपस्या में लीन हैं लेकिन इन सबको छोड़ सोशल मीडिया कुछ चुनिंदा लोगों की ही चर्चा है। जैसे IIT वाले बाबा, मॉडल हर्षा रिछारिया और माला बेचने वाली खूबसूरत लड़की मोनालिसा! इसी पर बाबा बागेश्वर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बाबा बागेश्वर ने कहा कि महाकुंभ वायरल का विषय नहीं है। हमें ये बिलकुल उचित नहीं लगता है। हम इसके खिलाफ हैं। महाकुंभ वायरल नहीं, आस्था और संस्कृति का विषय है। महाकुंभ कल्चर को बढ़ाने और समझने का विषय है, नाकि लोगों के वायरल होने का। हमने तो पहले ही कहा था कि लोगों कोई रीयल में जाना चाहिए रील के लिए नहीं।

---विज्ञापन---

महाकुंभ अपने रास्ते से भटक गया

बागेश्वर धाम ने यह भी कहा है कि महाकुंभ में पहुंचे कुछ बच्चियों और युवकों के समर्थन और विरोध में बातें कही जा रही हैं। इससे यह लगता है कि महाकुंभ अपने रास्ते से भटक गया है। उन्होंने यह भी कहा कि चर्चा इस बात पर होनी चाहिए कि सनातन कैसे बचेगा। हिंदुत्व कैसे जागेगा और हिंदू राष्ट्र कैसे बनेगा?


बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमें उन लोगों की घरवापसी भी करवानी है जो गलती से दूसरे धर्म में चले गए हैं। हम भी महाकुंभ पहुंच रहे हैं और एक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इस कार्यक्रम का संकल्प है हिंदू जगाओ और हिदुस्तान बचाइये।

यह भी पढ़ें : गजब! कुत्ते की मौत पर मालिक ने कराया मुंडन; 13वीं में 1000 लोगों को कराया भोजन

बता दें कि महाकुंभ में पहुंचे कुछ लोग खूब वायरल हुए और उनकी खूब चर्चा हुई। इसमें आईआईटी बॉम्बे से पढ़कर साधु बने हरियाणा निवासी अभय सिंह, मध्य प्रदेश के महेश्वर से माला बेचने वाली मोनालिसा नाम की लड़की, मॉडल हर्षा रिछारिया भी शामिल हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 21, 2025 11:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें