Astronaut Sunita Williams Viral Video : भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स हाल ही में बोइंग के स्पेसक्राफ्ट से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंची, जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अंतरिक्ष में पहुंचने के बाद सुनीता विलियम्स की खुशी का ठिकाना नहीं था। वह खुशी से झूम उठीं।
ISS पहुंचते ही डांस करने लगीं सुनीता विलियम्स
सुनीता विलियम्स तीसरी बार अंतरिक्ष यात्रा पर गईं हैं और जैसे ही वह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचीं तो वह डांस करने लगीं। इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद अन्य अंतिरक्ष यात्रियों को गले लगाया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घंटी बजाकर किया सुनीता विलियम्स का स्वागत
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि सुनीता के पहुंचते ही वहां पहले से मौजूद अंतिरक्ष यात्रियों ने एक घंटी बजाकर उनका स्वागत किया। दरअसल यह एक परंपरा है, जब कोई नया अंतरिक्ष यात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचता है तो वहां पहले से मौजूद एस्ट्रोनॉट्स एक घंटी बजाकर स्वागत करते हैं।
देखिए वीडियो
Indian-Origin Astronaut Sunita Williams (59) dances on her arrival at the International Space Station for her third trip.
The 58-year-old #Astronaut has become the first woman to pilot and test a new crewed spacecraft on its maiden mission.
Video: NASA #SunitaWilliams pic.twitter.com/5kxcw0wtvR
— Surya Reddy (@jsuryareddy) June 7, 2024
सुनीत विलियम्स ने कहा कि ISS के सदस्य दूसरा परिवार हैं और ISS मेरे लिए दूसरे घर जैसा है। शानदार स्वागत के लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद भी कहा। अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने से पहले उन्होंने कहा था कि प्रक्षेपण से पहले थोड़ी घबराहट होती है, लेकिन नए अंतरिक्ष यान में उड़ान भरने को लेकर उन्हें कोई घबराहट नहीं है।
यह भी पढ़ें : क्या है भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स का मिशन? जिसके लिए तीसरी बार गईं अंतरिक्ष
बता दें कि सुनीता विलियम्स तीसरी बार अंतरिक्ष यात्रा पर गईं हैं, इससे पहले वह भगवान गणेश की मूर्ति और भगवद गीता को भी अपने साथ अंतरिक्ष में ले जा चुकी हैं।
तीसरी बार जब वह अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचीं और उसके बाद जिस तरह से उन्होंने जश्न मनाया, उसका वीडियो वायरल हो रहा है और यह लोगों को खूब पसंद आ रहा है।