---विज्ञापन---

‘सत्तर’ में क्या जोड़ें कि हो जाए ‘सत्तरा’, कथावाचक का जवाब खूब हो रहा वायरल

Kathavachak Aniruddhacharya Viral Video : कथावाचक अनुरुद्धाचार्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमेंवह एक बच्चे से सवाल पूछ रहे हैं कि 'सत्तर' में ऐसा क्या जोड़ दिया जाए कि वह 'सत्तरा' बन जाए।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 16, 2024 17:15
Share :
Aniruddhacharya
कथावाचक अनुरुद्धाचार्य

Kathavachak Aniruddhacharya Viral Video: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक वकील से बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। वकील ने पूछा कि कुछ केस ऐसे होते हैं जो गलत होते हैं, फिर भी हमें केस लड़ना पड़ता है, झूठ बोलना पड़ता है तो इसका पाप किसको जाएगा? वहीं एक अन्य वीडियो में कथावाचक एक बच्चे से अजीब सवाल पूछते दिखाई दे रहे हैं।

वकील ने कथावाचक से पूछा कि केस के चक्कर में कई बार बहुत झूठ बोलना पड़ता है तो इसका पाप किस पर जायेगा? कथावाचक ने सवाल पूछा कि कोई बलात्कारी आपके पास आएगा तो क्या आप उसे भी जिताएंगे? वकील ने कहा कि बिलकुल, मेरा तो फर्ज ही यही है।

---विज्ञापन---

इस पर कथावाचक कह रहे हैं कि अगर आपको पता है कि केस गलत है तो आप मत लड़ो, जवाब में वकील ने कहा कि ऐसे तो हम केस ही नहीं लड़ पाएंगे। कथावाचक ने कहा कि सही लोगों का केस लड़ो, अच्छे लोगों का केस लड़ो। केस पढ़ो तो आपको समझ आ जाएगा कि ये केस कैसा है। इसके जवाब में कथावाचक से वकील ने कहा कि मेरा कहना ये है, अच्छे लोगों पर तो केस ही नहीं बनता। जो सही रहता है उसका केस सरकार लड़ती है।

वहीं एक अन्य वीडियो में कथावाचक एक बच्चे से पूछ रहे हैं कि ‘सत्तर’ में क्या जोड़ दिया जाए कि वह ‘सत्तरा’ बन जाए। सवाल सुन बच्चा हैरान रह गया, उसे कोई जवाब नहीं सूझ रहा था। इस पर कथावाचक ने कहा कि तुम्हें इसका जवाब नहीं मालूम? मैंने तो इसे 6 वीं में ही पढ़ लिया था।

यह भी पढ़ें : ‘दस दस हजार देखकर भी जमीन पर बैठे हैं’- मुंबई एयरपोर्ट के वायरल वीडियो पर लोग ले रहे मजे

कथावाचक ने जवाब में कहा कि ‘सत्तर’ में ‘आ’ की मात्रा जोड़ दिया जाए तो वह ‘सत्तरा’ बन जायेगा। दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। कुछ लोग इसे मजाक कह रहे हैं तो कुछ इसके बहाने कथावाचक पर तंज कस रहे हैं।

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 16, 2024 05:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें