Kathavachak Aniruddhacharya Viral Video: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक वकील से बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। वकील ने पूछा कि कुछ केस ऐसे होते हैं जो गलत होते हैं, फिर भी हमें केस लड़ना पड़ता है, झूठ बोलना पड़ता है तो इसका पाप किसको जाएगा? वहीं एक अन्य वीडियो में कथावाचक एक बच्चे से अजीब सवाल पूछते दिखाई दे रहे हैं।
वकील ने कथावाचक से पूछा कि केस के चक्कर में कई बार बहुत झूठ बोलना पड़ता है तो इसका पाप किस पर जायेगा? कथावाचक ने सवाल पूछा कि कोई बलात्कारी आपके पास आएगा तो क्या आप उसे भी जिताएंगे? वकील ने कहा कि बिलकुल, मेरा तो फर्ज ही यही है।
इस पर कथावाचक कह रहे हैं कि अगर आपको पता है कि केस गलत है तो आप मत लड़ो, जवाब में वकील ने कहा कि ऐसे तो हम केस ही नहीं लड़ पाएंगे। कथावाचक ने कहा कि सही लोगों का केस लड़ो, अच्छे लोगों का केस लड़ो। केस पढ़ो तो आपको समझ आ जाएगा कि ये केस कैसा है। इसके जवाब में कथावाचक से वकील ने कहा कि मेरा कहना ये है, अच्छे लोगों पर तो केस ही नहीं बनता। जो सही रहता है उसका केस सरकार लड़ती है।
सत्तर में क्या जोड़े कि सत्तरा हो जाए….??….ल्यो ट्विटर के मास्टरों बताओ….महाराज ने तो बता दिया….सत्तर+आ= सत्तरा….🧐🧐🙄🙄….!!@8PMnoCM @Rajsthanikaka @JaikyYadav16 @Rajeshkhora88 pic.twitter.com/1bJ5br8kSx
---विज्ञापन---— Hari (@harishankarBya6) January 14, 2024
वक़ील ने तो कथावाचक के ज्ञान और दिव्यज्ञान की धोती खोल दी🤣🤣🤣pic.twitter.com/2x5R06FZGt
— Anand Kumar 🔙 (@ImAnandKumar01) January 16, 2024
वहीं एक अन्य वीडियो में कथावाचक एक बच्चे से पूछ रहे हैं कि ‘सत्तर’ में क्या जोड़ दिया जाए कि वह ‘सत्तरा’ बन जाए। सवाल सुन बच्चा हैरान रह गया, उसे कोई जवाब नहीं सूझ रहा था। इस पर कथावाचक ने कहा कि तुम्हें इसका जवाब नहीं मालूम? मैंने तो इसे 6 वीं में ही पढ़ लिया था।
कथावाचक ने जवाब में कहा कि ‘सत्तर’ में ‘आ’ की मात्रा जोड़ दिया जाए तो वह ‘सत्तरा’ बन जायेगा। दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। कुछ लोग इसे मजाक कह रहे हैं तो कुछ इसके बहाने कथावाचक पर तंज कस रहे हैं।