Viral video of Aniruddhacharya Maharaj : अनिरुद्धाचार्य महाराज (Aniruddhacharya Maharaj) के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। कई बार उनके सामने भक्त अपनी अजीबोगरीब शिकायत लेकर पहुंचते हैं, जिन्हें सुनकर खुद महाराज भी माथा पीटने लगते हैं। वहीं महाराज की सलाह भी सोशल मीडिया यूजर्स को खूब भाती है। अब उनके दो वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहे हैं, जिसमें दो भक्त अपनी अजीब शिकायतें लेकर महाराज के समक्ष पहुंचे हैं।
एक वीडियो में एक महिला अपने पति के शराब होने और अवैध रिश्ते के कारण परेशान है तो वहीं दूसरे वीडियो में एक शख्स अपनी साली के साथ के रिलेशन पर महाराज से बात करता दिखाई दे रहा है। दोनों वीडियो में अनिरुद्धाचार्य महाराज ने जो जवाब दिए हैं, वो वायरल हो रहा है।
पहले वीडियो में एक महिला अपने पति की शिकायत लेकर अनिरुद्धाचार्य महाराज के पास पहुंची। उसने कहा कि मेरा पति शराब से ही ब्रश करता है और लड़की वाला भी मैटर है। पहले मेरे पास बहुत कुछ था लेकिन अब कुछ भी नहीं है। इन्होंने सब खत्म कर दिया है। एक लड़की है, उसके पीछे-पीछे भागते रहे हैं और मैं इनके पीछे-पीछे भागती हूं। मैंने इन्हें कई बार पकड़ा है लेकिन ये हरकतों से बाज नहीं आ रहे।
यहां देखें अनिरुद्धाचार्य महाराज के वायरल वीडियो
इस पर अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा कि अब उस लड़की को पकड़ना तो उसके बालों को नोच लेना। उसको गंजी कर देना। मैं आपके लिए नहीं, सबके लिए कह रहा हूं कि अगर आपको पता चल जाए कि इस महिला के साथ आपके पति का चक्कर है तो उस महिला की छाती पर मूंग दर देनी चाहिए।
यहां देखें अनिरुद्धाचार्य महाराज के वायरल वीडियो
एक अन्य वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स अपनी अजीब समस्या लेकर पहुंचा है। शख्स कह रहा है कि मेरी साली मेरे साथ ही रहती है। मेरी उम्र 45 साल है और साली की 21। हम दोनों साथ में ही रहते हैं लेकिन गांव वाले उलटी-सीधी बातें करते हैं। अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा कि आपने तो साली पर ही कब्जा कर लिया है। इस पर शख्स ने कहा – साली तैयार है तो हम का करें? दिक्कत है कि लोग कह रहे हैं कि साली को ऐसे क्यों रखे हुए हो? इस पर महाराज ने कहा कि उनसे कह दो, मैं रखा हूं तो तुम भी रख लो।