Anand Mahindra Lucky Number: महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई तो आनंद महिंद्रा ने अपनी टीम इंडिया वाली जर्सी की तस्वीर पोस्ट की। इसमें 55 नंबर लिखा हुआ था। हालांकि सवाल उठा कि बिजनेस टायकून ने ये 55 नंबर ही क्यों चुना? इस पर सोशल मीडिया यूजर तरह-तरह के कयास लगाने लगे। हालांकि अब आनंद महिंद्रा ने इसके पीछे की वजह का खुद ही खुलासा कर दिया है।
ट्रैक्टरों के नंबर B-275 थे
दरअसल, एक यूजर ने आनंद महिंद्रा के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- आनंद सर की जन्मतिथि 1 मई 1955 है इसलिए उन्होंने 55 का इस्तेमाल किया। इस पर उन्होंने खुलासा करते हुए लिखा- आप सभी ने इसे आसान बना दिया! हां, मेरी जन्मतिथि 1-5-55 है और 5 हमेशा से एक लकी नंबर रहा है। इसमें कुछ अजीब संयोग भी जुड़े हैं। दरअसल, जब मैं 1991 में एम एंड एम में शामिल हुआ, तो ट्रैक्टर डिवीजन के लोगों ने मुझे बताया कि कंपनी का लकी नंबर भी 5 था। इसलिए हमारे कई शुरुआती ट्रैक्टरों के नंबर B-275 जैसे थे। यह हैबिट आज भी जारी है!
You all made it sound easy! Yes. My date of birth is 1-5-55. And 5 has always been a lucky number. 🙂 And by some strange coincidence, when I joined M&M in 1991, the Tractor division folks told me that 5 was the company’s lucky number as well. Hence many of our earliest tractors… https://t.co/RyimiLBM1p
— anand mahindra (@anandmahindra) October 6, 2023
---विज्ञापन---
लोगों ने दिए गजब के लॉजिक
इससे पहले आनंद ने एक शख्स के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा था कि मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि इसका पता कौन लगा सकता है? इस पर एक शख्स ने दिमाग लगाकर गजब का लॉजिक दिया। उसने लिखा- कोहली और आनंद में पांच लेटर्स हैं, तो दोनों के 5 मिलाकर 55 होता है।
ये भी पढ़ें: अपना बना लें नई Tata Harrier और Safari को, कंपनी ने खोल दी Booking
I’m READY….
Thank you @bcci @tech_Mahindra (digital partners of BCCI ) @c_p_gurnani @mohitjoshi74 @manishups08 pic.twitter.com/ip73oTMDlj
— anand mahindra (@anandmahindra) October 5, 2023
हालांकि अब इस लकी नंबर के पीछे का राज खुल गया है। बता दें कि कई क्रिकेटर अपनी जर्सी के पीछे लकी नंबर लिखते हैं।