---विज्ञापन---

सीट बेल्ट लगाने के बावजूद नहीं खुला एयरबैग, इकलौते बेटे की मौत; महिंद्रा कंपनी का बयान सामने आया

FIR Against Anand Mahindra in Kanpur UP: आनंद महिंद्रा समेत महिंद्रा कंपनी के 13 कर्मचारियों के खिलाफ कानपुर में केस दर्ज किया गया है। मामला सड़क हादसे से जुड़ा है। वहीं केस दर्ज होने के बाद कंपनी का बयान भी सामने आया है। कंपनी ने मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हादसा करीब […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Sep 27, 2023 16:56
Share :
FIR Against Anand Mahindra in Kanpur UP

FIR Against Anand Mahindra in Kanpur UP: आनंद महिंद्रा समेत महिंद्रा कंपनी के 13 कर्मचारियों के खिलाफ कानपुर में केस दर्ज किया गया है। मामला सड़क हादसे से जुड़ा है। वहीं केस दर्ज होने के बाद कंपनी का बयान भी सामने आया है। कंपनी ने मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हादसा करीब 18 महीने पुराना है और जनवरी 2022 में यह हुआ था। कंपनी ने स्कॉर्पियो का वह मॉडल 2020 में बनाया था, जिसमें एयरबैग थे।

कंपनी के अनुसार, हादसाग्रस्त स्कॉर्पियो की जांच कराई गई, जिसमें कोई कमी नहीं मिली। अक्टूबर 2022 में कंपनी अधिकारियों की एक टीम ने टेक्निकल जांच की, जिसमें एयरबैग बिल्कुल ठीक मिले। कंपनी मामले में सहयोग के लिए तैयार है। हादसे में जिस लड़के की मौत हुई, उसके परिवार से हम संवेदना व्यक्त करते हैं। हादसे के वक्त एयरबैग क्यों नहीं खुले, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता, फिर भी हर तरह की जांच के लिए कंपनी तैयार है।

---विज्ञापन---

मृतक के पिता ने कंपनी पर दर्ज कराया केस

दरअसल, लखनऊ से कानपुर लौटने के दौरान एक स्कॉर्पियो हादसे की शिकार हो गई थी। हादसे में स्कॉर्पियो सवार एक लड़के की मौत हो गई थी। जांच में सामने आया था कि युवक ने सीटबेल्ट लगाया था, इसके बावजूद स्कॉर्पियो का एयरबैग नहीं खुला। हादसे के बाद मृतक के पिता ने स्कॉर्पियो बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा और कंपनी के 13 कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

कानपुर के रायपुरवा थाने में दर्ज FIR में मृतक अपूर्व के पिता राजेश मिश्रा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। FIR के मुताबिक, राजेश मिश्रा का आरोप है कि स्कॉर्पियो में एयरबैग नहीं था, जिससे उनके बेटे की मौत हुई। उन्होंने बताया कि 2 दिसंबर 2020 को शहर के जरीब चौकी स्थित तिरुपति ऑटो से उन्होंने काले रंग की स्कॉर्पियो खरीदी थी। कंपनी के कर्मचारियों ने इस दौरान गाड़ी की खूबियों के बारे में बताया था। उस दौरान गाड़ी में एयरबैग होने का भी जिक्र किया गया था।

---विज्ञापन---

14 जनवरी 2022 को हुआ था एक्सीडेंट

राजेश मिश्रा ने बताया कि 14 जनवरी 2022 को मेरा बेटा अपूर्व अपने दोस्तों के साथ लखनऊ गया था। वहां से कानपुर लौटने के दौरान कार हादसे की शिकार हो गई। हादसे में अपूर्व की मौत हो गई। हादसे के 15 दिन बाद यानी 29 जनवरी को राजेश मिश्रा तिरुपति ऑटो गए। यहां उन्होंने सीटबेल्ट लगाए जाने के बावजूद एयरबैग न खुलने की शिकायत की। इस दौरान कर्मचारियों और राजेश मिश्रा के बीच बहस हो गई।

राजेश मिश्रा ने बताया कि शिकायत के बाद कंपनी के कर्मचारियों की ओर से उन्हें धमकी दी गई। इसके बाद उन्होंने कोर्ट के जरिए आनंद गोपाल महिंद्रा समेत कंपनी के 13 कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि आरोपों के मुताबिक, जांच पड़ताल की जा रही है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Sep 25, 2023 07:04 AM
संबंधित खबरें