---विज्ञापन---

“रियल लाइफ में हुआ PK वाला सीन”, दानपात्र में गिरा आईफोन तो मंदिर प्रशासन ने दिया झटका

तमिलनाडु के एक मंदिर में आमिर खान की फिल्म पीके फेमस सीन रियल लाइफ में सामने आया है। इसका एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Dec 21, 2024 17:14
Share :

PK Scene in Real Life: आमिर खान की फेमस फिल्म PK के बारे में तो हम सब जानते हैं। इस फिल्म ने बहुत से ऐसा सीन थे, जो लोगों को पसंद आए थे, चाहे वो फैशन बिगड़ने वाला सीन हो या पीके के जेल जाने वाला सीन। ऐसा ही एक सीन और सामने आया था, जो अनुष्का शर्मा के कैरेक्टर जग्गू का था, जिसमें उसका पर्स मंदिर के दानपात्र में गिर जाता है। इसके बाद मंदिर के पुजारियों ने पर्स से पैसे निकाल कर उन्हें खाली पर्स वापस कर दिया था। अगर हम कहें कि ये सीन रियल लाइफ में भी हुआ है तो? जी हां ऐसी ही कुछ चेन्नई के मंदिर में हुआ है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

दानपात्र में गिरा आईफोन

चेन्नई के पास अरुल-मिगु कंदस्वामी मंदिर में दर्शन करने आए एक भक्त ने गलती से अपना आईफोन हुंडी यानी दान पेटी में गिरा दिया। अजीब बात ये हुई कि मंदिर के अधिकारियों ने उसे फोन लौटाने से इनकार करते हुए कहा कि यह अब देवता का है। रिपोर्ट में बताया गया कि मंदिर के अधिकारियों ने भक्त को सिम कार्ड लौटाने की बात कही।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम अकाउंट वायरलभयानी ने अपने पेज पर लिखा कि आईफोन हुंडी में गिर गया, मंदिर ने कहा कि यह देवता का है। चेन्नई के पास अरुल-मिगु कंदस्वामी मंदिर में एक भक्त ने गलती से अपना आईफोन दान पेटी में गिरा दिया, और मंदिर के अधिकारियों ने गैजेट लौटाने से इनकार करते हुए कहा कि हुंडी में रखी गई कोई भी चीज देवता की है। हालांकि, उन्होंने सिम कार्ड लौटाने और उसे डेटा डाउनलोड करने का ऑप्शन दिया। यहां हम पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

वायरल हुआ पोस्ट

इस पोस्ट पर 61000 से ज्यादा लाइक्स हैं। इसके अलावा यूजर ने पोस्ट पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने मजे लेते हुए कहा कि मैं खुद अगर गिर जाऊं तो क्या मुझे गोद लेंगे? वहीं एक यूजर ने लिखा कि  यह घटना आमिर खान के साथ पीके फिल्म में भी हुई थी। अन्य यूजर ने कहा, ‘यहां तक कि भगवान भी पुजारी के व्यवहार से हैरान हैं’।

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Dec 21, 2024 05:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें