---विज्ञापन---

घर छूटा एयरपॉड्स तो मां ने बेटी तक पहुंचाने के लिए लगाया ऐसा जुगाड़, डिलीवरी बॉय भी हो जाए कंफ्यूज

Viral Social Media Post : सोशल मीडिया पर एक लड़की ने पोस्ट लिखकर बताया कि उसके एयरपॉड्स गहर छूट गए थे। मां से उसने इसे भेजने के लिए कहा, तब मां ने ऐसा जुगाड़ लगाया कि डिलीवरी वाला भी चकरा गया होगा।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Oct 3, 2024 12:58
Share :

Viral Social Media Post : मां तो मां होती है, उसके जैसा दुनिया में कोई नहीं है। मां का भोलापन दुनिया में सबसे मीठा और अच्छा एहसास होता है। हाल ही एक लड़की जब अपना एअरपॉड्स छोड़कर ऑफिस चली गई और उसकी जरूरत महसूम हुई तो मां से उसे भेजने के लिए कहा। मां ने एयरपॉड्स को बेटी तक पहुंचाने के लिए गजब दिमाग लगाया कि पैकेट देखकर डिलीवरी बॉय भी हैरान हो जाए।

गुरुग्राम की रहने वाली बहार बत्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर बताया कि वह अपने एयरपॉड्स घर पर ही भूल गईं और उन्हें इस बात का एहसास तब हुआ जब वह ऑफिस पहुंच चुकी थीं। ऐसे में उन्होंने सोचा कि क्यों ना मां से कहकर डिलीवरी के जरिए एयरपॉड्स को घर से ऑफिस मंगवा लिया जाये।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया वायरल हो रहा पोस्ट

बहार बत्रा ने पोस्ट में लिखा है, “आज मैं अपने एयरपॉड्स घर पर भूल गई और मां से कहा कि डिलीवरी बॉय के जरिए उसे सुरक्षित भेज दें, और डिलीवरी बॉय को यह ना बताएं कि इसमें क्या है। मां ने एयरपॉड्स को एक डिब्बे में पैक कर दिया!” बहार ने स्टील के डिब्बे की फोटो भी शेयर की हुई है।

तीन लाख लोग देख चुके हैं पोस्ट

फोटो में दिखाई दे रहा है कि स्टील की टिफिन में एक प्लास्टिक में लपेटकर इस एअरपॉड्स रखा हुआ है। बहार का यह पोस्ट वायरल हो गया और सोशल मीडिया यूजर्स मां को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इस खबर को 3 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।

यह भी पढ़ें : बेटी ने स्कूल में मारा बंक तो भड़क उठा बाप, आलीशान कमरे को ही बना दिया जेल

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि मां तो समझदार होती ही हैं। एक ने लिखा कि क्या आप इयरफोन के बिना एक दिन भी नहीं रह सकते? एक ने लिखा कि ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसे मां हल न कर सके। एक अन्य ने लिखा कि अगर डिलीवरी बॉय ने खोलकर खाने की सोचा होता तो सब बेकार हो जाता। शायद ही वह कभी डिलीवर करता। एक अन्य ने लिखा कि मां तो मां होती है, उनके जैसा दुनिया में कोई नहीं है।

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Oct 03, 2024 12:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें