Trending News: Artificial Intelligence अब डेटिंग की दुनिया में भी बड़ा रोल निभा रहा है. दुनिया भर में लोग AI का इस्तेमाल करते दिखाई देते हैं. नए डेटिंग ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, लोग AI को अपने साथी की जगह नहीं, बल्कि एक तरह के “इमोशनल साथी” की तरह देखने लगे हैं. happn डेटिंग ऐप की रिपोर्ट में बताया गया है कि 54 फीसदी सिंगल्स को यह भी फर्क नहीं पड़ता कि उनका क्रश AI है. आजकल लोग AI से इतना इमोशनलि अटैच हो चुके हैं कि उन्हें इसके बिना रहा ही नहीं जाता है.
Gen Z क्यों बना रहा है AI से रिश्ता?
आज का ज्यादातर डेटिंग AI चैटबॉट्स पर भी हो रहा है. लोग AI से बात कर रहे हैं, भावनाएं शेयर कर रहे हैं और कभी-कभी रोमांटिक कनेक्शन भी बना रहे हैं. इंडिया में ऑनलाइन डेटिंग तेजी से बढ़ रही है और खासतौर पर Gen Z इसमें सबसे आगे है. एक सर्वे ने बताया कि 83 फीसदी Gen Z मानता है कि वह AI से इमोशनल रिश्ता बना सकता है.
क्यों बढ़ रहे हैं AI Situationships?
रिश्तों में सबसे जरूरी चीज होती है इमोशनल सपोर्ट, और AI इस जगह को जल्दी पकड़ लेता है. AI न चिड़चिड़ाता है, न शिकायत करता है, न जज करता है और हमेशा उपलब्ध रहता है. रिलेशनशिप कोचों के अनुसार, प्यार और डेटिंग में बार-बार निराशा मिलने से लोग थक जाते हैं. जब इंसानों से कनेक्शन मुश्किल हो जाता है, तो कई लोग AI चैटबॉट्स की तरफ मुड़ जाते हैं क्योंकि वहां न ड्रामा है, न एक्सपेक्टेशन.
ये भी पढ़ें- बाइकर दादी की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर मचाई ‘धूम’, देखते ही लोग बोले- जय-वीरू की बिंदास जोड़ी










