AI Robot Working Farming Field Viral Video: अक्सर ही देखा जाता है कि लोग आने वाले भविष्य को लेकर कयास लगाते हैं, ज्यादातर लोगों का यह मानना है कि हमारा भविष्य पूरी तरह से AI रोबोट के साथ जुड़ा हुआ है। कई रिपोर्ट्स की मानें तो AI की वजह कई सारी जॉब्स पर खतरा मंडरा रहा है। खैर, यह कथन कितना सही है, यह तो आने वाला समय बताएगा। फिलहाल, इस समय सोशल मीडिया पर AI रोबोट से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक रोबोट खेत में काम करता दिखाई दे रहा है।
The future is coming …
---विज्ञापन---Community notes will say this is fake! 😂pic.twitter.com/nDcZ6dPZ7q
— Figen (@TheFigen_) January 30, 2024
---विज्ञापन---
खेत में काम कर रहा रोबोट
इस वायरल वीडियो में एक रोबोट खेत में काम किसानों की तरह काम करता दिखाई दे रहा है। वीडियो में आप इस रोबोट को कटाई का काम करते देख सकते हैं। यह रोबोट हाथों में दरात लेकर सूखी फसलों को काट करके साइड में रख रहा है। रोबोट कटाई का यह सारा काम एक ऑर्गेनाइज्ड सिस्टम की तरह कर रहा है। एक बार जब आप इस वीडियो को देखेंगे, तो आप अपने आने वाले भविष्य में चले जाएंगे। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक 13 मिलियन (1.3 करोड़) बार देखा जा चुका है। वहीं वीडियो को 33 हजार लाइक मिल चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Video: लड़के ने गाया ऐसा रैप, सुनकर लोग बोले- ‘असली रैपर’ बादशाह इसे काम दें
कमेंट में लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को Figen नाम के एक X हैंडल पर शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने बताया कि ‘यह हमारा आने वाला भविष्य है, लेकिन ध्यान रहे यह वीडियो फेक है’। इस वीडियो पर कबीर 3 हजार लोगों ने कमेंट किया है। कमेंट में ज्यादातर लोगों ने लिखा कि ‘बेशक एआई रोबोट हमारा आने वाला भविष्य है’। वहीं कुछ लोगों ने इसे काफी डरावना बताया है। खैर आप भविष्य में AI रोबोट की मौजूदगी को लेकर क्या सोचते हैं कमेंट में बताएं।