---विज्ञापन---

Video में देखें कैसा होगा हमारा भविष्य, खेतों में किसान नहीं रोबोट करेंगे काम

AI Robot Working Farming Field Viral Video: खेतों में काम करते हुए रोबोट का यह वीडियो अब तक 13 मिलियन बार देखा जा चुका है, और इसे 33 हजार लाइक मिल चुके हैं।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 31, 2024 18:54
Share :
AI Robot Viral Video
खेत में काम करते रोबोट का वीडियो वायरल

AI Robot Working Farming Field Viral Video: अक्सर ही देखा जाता है कि लोग आने वाले भविष्य को लेकर कयास लगाते हैं, ज्यादातर लोगों का यह मानना है कि हमारा भविष्य पूरी तरह से AI रोबोट के साथ जुड़ा हुआ है। कई रिपोर्ट्स की मानें तो AI की वजह कई सारी जॉब्स पर खतरा मंडरा रहा है। खैर, यह कथन कितना सही है, यह तो आने वाला समय बताएगा। फिलहाल, इस समय सोशल मीडिया पर AI रोबोट से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक रोबोट खेत में काम करता दिखाई दे रहा है।

खेत में काम कर रहा रोबोट 

इस वायरल वीडियो में एक रोबोट खेत में काम किसानों की तरह काम करता दिखाई दे रहा है। वीडियो में आप इस रोबोट को कटाई का काम करते देख सकते हैं। यह रोबोट हाथों में दरात लेकर सूखी फसलों को काट करके साइड में रख रहा है। रोबोट कटाई का यह सारा काम एक ऑर्गेनाइज्ड सिस्टम की तरह कर रहा है। एक बार जब आप इस वीडियो को देखेंगे, तो आप अपने आने वाले भविष्य में चले जाएंगे। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक 13 मिलियन (1.3 करोड़) बार देखा जा चुका है। वहीं वीडियो को 33 हजार लाइक मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Video: लड़के ने गाया ऐसा रैप, सुनकर लोग बोले- ‘असली रैपर’ बादशाह इसे काम दें

कमेंट में लोगों ने क्या कहा?

इस वीडियो को Figen नाम के एक X हैंडल पर शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने बताया कि ‘यह हमारा आने वाला भविष्य है, लेकिन ध्यान रहे यह वीडियो फेक है’। इस वीडियो पर कबीर 3 हजार लोगों ने कमेंट किया है। कमेंट में ज्यादातर लोगों ने लिखा कि ‘बेशक एआई रोबोट हमारा आने वाला भविष्य है’। वहीं कुछ लोगों ने इसे काफी डरावना बताया है। खैर आप भविष्य में AI रोबोट की मौजूदगी को लेकर क्या सोचते हैं कमेंट में बताएं।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 31, 2024 06:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें