---विज्ञापन---

अंतिम संस्कार की दौरान हाथ हिलाने लगी बच्ची, श्मशान की जगह अस्पताल भागे लोग

Weird News : 8 महीने की बच्ची को पहले डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था लेकिन अंतिम संस्कार के वक्त बच्ची में हलचल हुई और सब अस्पताल पहुंच गये। हालांकि डॉक्टरों ने यहां पर मां-बाप को एक और कभी ना भूल पाने वाला झटका दिया।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Oct 22, 2024 11:44
Share :

Weird News : ऐसी कई खबरें सामने आ चुकी हैं, वो इंसान जिंदा हो उठा जिसे लोगों ने मृत मान लिया था। कोई पोस्टमार्टम हाउस में जिंदा हो गया तो कोई अंतिम संस्कार से पहले उठकर बैठ गया। अब एक बच्ची को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मृत बच्ची का अंतिम संस्कार के लिए लोग लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में कुछ ऐसा दिखा कि श्मशान जाने की जगह लोग अस्पताल भाग गए।

चौंकाने वाली खबर ब्राजील से सामने आई है। यहां एक बच्ची को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जब उसे अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया तो सब हैरान रह गए। जब शोकसभा में उपस्थित लोगों ने देखा कि बच्ची ताबूत के अंदर अपना हाथ हिला रही है तो सब सन्न रह गए। महज 8 महीने की बच्ची लेकर लोग अस्पताल गए।

---विज्ञापन---

आठ महीने की कियारा क्रिस्लेने डी मौरा डॉस सैंटोस को 19 अक्टूबर की सुबह डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कियारा के माता-पिता अपनी मासूम बच्ची के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। बच्ची को ताबूत में लिटाया गया और उसके मृत घोषित होने के 16 घंटे बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हुई।

यह भी पढ़ें : Arihant Arden Society के नाले से आईं अजीब आवाजें, सच्चाई देख दंग रह गए गार्ड्स

---विज्ञापन---

जब लोगों ने देखा कि बच्ची का हाथ हिल रहा है तो उन्होंने अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को रोक दिया। जब एक शख्स ने उसकी उंगलियों को छुआ तो बच्ची ने कसकर पकड़ लिया। वहां मौजूद एक फार्मासिस्ट ने बताया कि बच्ची की सांसें अभी भी चल रही हैं। इसके बाद तुंरत एम्बुलेंस को बुलाया गया। पैरामेडिक्स ने कियारा की जांच की तो पता चला कि उसकी सांसें भी चल रही हैं और उसका ऑक्सीजन लेवल 84 प्रतिशत था। अस्पताल में अन्य जांच के दौरान इसके सबूत नहीं मिले कि बच्ची की मौत 16 घंटे पहले हो चुकी है।

यह भी पढ़ें :  Viral: समंदर के अंदर शादी, सऊदी अरब के कपल की वेडिंग फोटो वायरल

बच्ची के जिंदा होने की खबर सुनकर परिवार खुश हो गया था लेकिन अभी एक झटका लगना बाकी था। डॉक्टरों ने बताया कि जब तक कियारा को वापस अस्पताल ले जाया गया, तब तक उसका दिल रुक चुका था और उसे फिर से मृत घोषित कर दिया गया। परेशान पिता ने कहा कि हम पहले ही तबाह हो चुके थे। फिर थोड़ी उम्मीद जगी, लेकिन फिर यह हो गया। वहीं जब अस्पताल पर सवाल उठे तो उसने माफी मांगते हुए कहा कि हम इसकी पूरी जांच करवा रहे हैं।

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Oct 22, 2024 11:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें