---विज्ञापन---

12 साल की बच्ची का पति बना 63 साल का पादरी, धिक्कार रही बिरादरी

Old priest marries 12-year-old girl : पादरी ने 63 साल की उम्र में 12 साल की बच्ची से शादी की हैं। इस मामले को लेकर विरोध शुरू हो गया है। वहीं कुछ लोगों का कहना हैं कि यह स्थानीय परंपरा एक अनुसार किया गया है। इस तरह की घटनाएं आम हैं।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Apr 3, 2024 15:00
Share :
63-year-old priest marries 12-year-old girl (2)

Old priest marries 12-year-old girl : अक्सर शादी हम उम्र लोगों के बीच होती है। हालांकि कुछ असामान्य शादियों के मामले सामने आते हैं, जिसमें दूल्हा और दुल्हन की उम्र में काफी अंतर होता है। पश्चिमी अफ्रीका के घाना से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक 62 साल के पादरी ने 12 साल की लड़की से शादी की है। इस शादी के बारे जब लोगों ने सुना तो वह भड़क गए और इसका विरोध करने लगे।

पादरी ने की बच्ची से शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिम अफ्रीका के घाना में 63 साल के एक पादरी नुउमो बोरकेटे लावेह त्सुरु ने 12 साल की लड़की से शादी की। यह शादी तब तय हुई थी, जब लड़की की उम्र महज 6 साल की थी। शादी क्रोवर के नुंगुआ में एक पारंपरिक समारोह में हुई। जब इस शादी की चर्चा न्यूज चैनल पर हुई तो बवाल हो गया। लोग भड़क गए।

---विज्ञापन---

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स में दिखाया गया है कि दर्जनों लोग इस शादी में शामिल हुए थे,इस पर भी लोगों ने आपत्ति जताई है। डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, शादी में शामिल महिलाओं ने 12 साल की लड़की को ऐसे कपड़े पहनने के लिए कहा था, जिससे वह अपने पति को लुभा सके। हालांकि इस शादी की तस्वीरें वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है।

63-year-old priest marries 12-year-old girl

---विज्ञापन---

स्थानीय लोगों ने जब इस शादी का वीडियो और फोटो को देखें तो इससे आक्रोश फैल गया क्योंकि लोगों को पता चला कि ये शादी गैरकानूनी और अनौपचारिक है। हालांकि अब अधिकारियों से मांग हो रही है कि इस विवाह को भंग कर और त्सुरु की जांच की जाए। वहीं सोशल मीडिया पर लोग अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।

एक ने लिखा कि घाना में बाल विवाह को अपराध माना गया है और ऐसी कोई भी शादी नहीं हो सकती है। एक अन्य ने लिखा कि इस देश में बहुत सारी चीजें गलत हैं और यह उनमें से एक है! 2024 में 12 साल की लड़की पत्नी कैसे बन सकती है? क्या ये बेवकूफी भरा मजाक नहीं है? एक अन्य ने लिखा कि इसी तरह की घटनाओं के कारण ही हमारा मजाक बनाया जाता है, इस पर रोक लगनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : नमाज बीच में छोड़ मौलाना की करने लगा मसाज, वीडियो देख बताएं ये सही है क्या?

बता दें कि घाना में शादी की न्यूनतम उम्र 18 साल है लेकिन कुछ समाज के लोग आज भी बाल विवाह करते हैं और सरकार इस पर कड़ाई नहीं करती है। स्थानीय समुदाय के नेताओं ने अपने रीति-रिवाजों और परंपराओं के बारे में समझ की कमी बताया और इस तरह की शादी के मायने भी समझाते दिखाई दिए।

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Apr 02, 2024 07:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें